आंधी-तूफान ने हिमाचल में मचाया कहर, मकान हुए क्षतिग्रस्त, घरों की छतें उड़ीं
- By Arun --
- Sunday, 07 May, 2023
![The roof of the house flew off in Chamba](https://www.arthparkash.com/uploads/IMG_20230507_164202.jpg)
Thunderstorm created havoc in Himachal, houses damaged, roofs blown off
शिमला:प्रदेश के चंबा, मंडी, कुल्लू, कांगड़ा, सिरमौर समेत अन्य जिलों में बीती रात अंधड़ से काफी नुकसान हुआ है। कई घरों, गोशालाओं की छतें उड़ गई हैं। पेड़ गिर गए हैं। कई इलाकों में बिजली गुल है। चंबा जिले में भारी बारिश और तूफान से काफी नुकसान हुआ है।
गाहर पंचायत में दो मंजिला मकान की तेज तूफान में छत उड़कर 150 मीटर दूर जाकर गिरी। दो मंजिला मकान भी क्षतिग्रस्त हुआ है। परिवार ने पड़ोसियों के घर मे रात गुजारी। भटियात क्षेत्र में 6 गोशालाओं की छतें उड़ गईं हैं। पंचायत प्रतिनिधियों ने मौके पर पहुंचकर नुकसान का जायजा लिया है।
वहीं चंबा से पांगी के लिए 15 वाहनों में रवाना हुए करीब 120 लोग तिंदी और पांगी के बीच पहाड़ दरकने से 27 घंटे तक फंसे रहे। मार्ग यातायात के लिए बहाल न होने पर महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को तिंदी गांव में शरण लेनी पड़ी। लोगों को ठिठुरते हुए तिंदी गांव में रात गुजारनी पड़ी।
सूचना मिलने के बाद मशीनरी लेकर मौके पर पहुंची बीआरओ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद दोपहर 2 बजे तक तक मार्ग को बहाल किया। मौसम विज्ञान केंद्र ने रविवार और सोमवार को प्रदेश में बारिश और ओलावृष्टि का येलो अलर्ट जारी किया है। नौ मई से प्रदेश में मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है।