भारत-इजरायल के रक्षा प्रतिष्ठानों पर फिदायीन हमले की रच रहे थे साजिश, यूपी ATS की हिरासत में तीन युवक
ATS Detained Three Youths in UP
लखनऊ। ATS Detained Three Youths in UP: सैन्य ठिकानों पर हमले की साजिश रचने के आरोप में शनिवार को संभल से हिरासत में लिए गए युवकों ने कई राज उगले हैं। एटीएस को पूछताछ में युवकों ने यह जानकारी दी है कि वह इंटरनेट मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मों के माध्यम से अपने आकाओं के संपर्क में थे। इनके दो हैंडलर दिल्ली से इन्हें मिलने भी आते थे।
यह युवक इंटरनेट मीडिया के जरिए सिग्नल पर बने अल-मौत-उल-हिन्द ग्रुप के अलावा व्हाट्स एप, इंस्टाग्राम व डिस्कर्ड के जरिए अपने आकाओं को संदेश भेजते थे। इंस्टाग्राम पर ग्रीन बर्ड्स व डिस्कर्ड पर स्ट्रेंजर्स नामक ग्रुप के जरिए इन्हें देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने संबंधी संदेश भेजे जाते थे।
युवकों से पूछताछ की जा रही एटीएस
एटीएस के सूत्रों ने बताया कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर अभी एक युवक से पूछताछ की जा रही है, जबकि दो युवक नाबालिग हैं। इनके मोबाइल से कई और जानकारियां मिली हैं।
एटीएस की टीम ने शनिवार की रात को संभल के ख्वास सराय व हिन्दुपुर खेड़ा से बिहार निवासी तीन युवकों को आतंकी गतिविधियों में लिप्त होने के आरोप में हिरासत में लिया था। इनसे पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर रविवार को भी एटीएस की टीम ने इंटरनेट मीडिया के कई खातों को खंगाला है।
हैंडलर्स की जानकारी जुटा रही एटीएस
साथ ही कुछ स्थानों पर छापेमारी भी की गई है, लेकिन एटीएस अभी इसकी जानकारी गुप्त रख रहा है। हिरासत में लिए गए युवकों को कई तरह के हथियारों को चलाने का ऑनलाइन प्रशिक्षण भी दिया गया था। इन युवकों को भारत और इजरायल के सैन्य ठिकानों पर हमले के लिए तैयार किया जा रहा था।
एटीएस की टीमें संभल में कई सीसीटीवी कैमरों की फुटेज निकाल कर इन युवकों से मिलने आने वाले हैंडलर्स की जानकारी जुटा रही हैं।