बुलंदशहर में जीजा-साले समेत तीन की मौत, तेज रफ्तार ईको कार ने बाइक में मारी टक्‍कर

बुलंदशहर में जीजा-साले समेत तीन की मौत, तेज रफ्तार ईको कार ने बाइक में मारी टक्‍कर

Bulandshahr Road Accident

Bulandshahr Road Accident

बुलंदशहर: Bulandshahr Road Accident: जनपद के ककोड़ थाना क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह ईको कार ने पीछे से बाइक में टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार 3 युवकों की मौत हो गई. युवक ग्रेटर नोएडा में आयोजित एक शादी समारोह में हलवाई का काम कर बाइक से लौट रहे थे. हादसे के बाद चालक कार छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है. साथ ही शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

युवकों की पहचान रिकू (24), सचिन (28) और डब्बू (18) के रूप में हुई है. रिंकू और सचिन गांव दस्तूरा के निवासी थे, जबकि डब्बू सीकरी गांव का रहने वाला था और सचिन का साला था. तीनों युवक गौतमबुद्ध नगर के थाना रबूपरा के गांव सिरथली में एक शादी समारोह में हलवाई का काम करके लौट रहे थे. इस दौरान यह हादसा हुआ.

स्थानीय लोगों के मुताबिक, तीनों युवक एक ही बाइक पर सवार थे. जैसे ही वे ककोड़ के पास पप्पू प्रधान की दूध डेयरी के पास पहुंचे, पीछे से तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया.

ककोड़ थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह ने बताया कि मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है. पुलिस को कार का नंबर मिल गया है, जिसके आधार पर चालक की पहचान की जा रही है. पुलिस फरार आरोपी को पकड़ने के लिए प्रयास कर रही है. सचिन और रिंकू की शादी हो चुकी थी. डब्बू अभी सिर्फ 18 साल का था और उसने हाल ही में काम करना शुरू किया था. तीनों युवक अपने परिवार के लिए कमाने वाले थे. मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है. दोषी कार चालक की तलाश जारी है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

कुशीनगर: पडरौना-रामकोला मार्ग पर भटवलिया मंदिर के सामने दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर हो गई. टक्कर के बाद बाइक का साइलेंसर फट गया और बाइक में आग लग गई. इस हादसे में दोनो बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. राहगीरों ने दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया.सूचना पर पहुंची कोतवाली पड़रौना थाने की पुलिस टीम ने अग्रिम विधिक कार्रवाई शुरु कर दी है.