मोहाली में डेंगू से तीन लोगों की मौत

Dengu

मोहाली। Three people died of dengue : जिले में डेंगू ने कहर मचा रखा है। सोमवार को तीन लोगों की डेंगू से मौत हुई। मरने वालों में दो महिलाएं शामिल है।इसके साथ ही डेंगू से मरने वाले लोगों की संख्या 24 हो गईं। साथ ही डेंगू के मरीजों की कुल 2191 हुई। दूसरी तरफ सेहत विभाग की टीम ने डेंगू के हाई रिस्क एरिया बलौंगी में दबिश दी। इस दौरान कई तरह की खामियां सामने आई है।

सेहत विभाग की तरफ से सभी को जागरूक किया गया।  डेंगू की वजह से जान गंवाने वालों में डेराबस्सी के निजी अस्पताल में भरती 39 वर्षीय एक पुरुष, ढकौली निवसी 65 वर्षीय एक बुजुर्ग महिला और खरड़ के साथ लगते गांव की 56 वर्षीय एक महिला शामिल है। दोनों महिलाओं का मोहाली स्थित दो नामों निजी अस्पतालों में इलाज चल रहा था। वहीं, हाई रिस्क एरिया बलौंगी में जिला एपीडीमोलोजिस्ट डॉ. विक्रांत नागरा की अगुवाई में टीम गई थी।

डॉ. नागरा ने बताया कि इलाके में अब तक 211 केस सामने आ आ चुके हैं। टीम ने जांच में पाया कि इलाके में गंदगी बहुत ज्यादा है। खासकर खाली बोतले, डिस्पोजल गिलास व प्लास्टिक का कूड़ा लोगों के घरों की छत्तों व विभिन्न जगह पर गिरा मिला। जिसमें जरा सा पानी खड़ा होने से मच्छर का पैदा होना आम बात है।

कई लोगों ने अपने घरों में बहुत ज्यादा पानी इकट़ठा किया हुआ था। जिससे लारवा पैदा होने का सबसे ज्यादा खतरा था। यहां तक पुलिस थाने के सामने ग्राउंड में भी सफाई का बुरा हाल था। थाने के सामने ग्राउंड काफी संख्या गाडयि़ां खड़ी रहती है। जिनमें मच्छर पैदा होने के स्थान पर बनी हुई।  थाने के अंदर भी गाडियां खड़ी रहती है। वहां पर भी यह दिक्कत रहती है।