Three people died in accidents due to rain in Himachal, cloud burst in Kinnaur-Shimla, yellow alert issued.

हिमाचल में वर्षा के कारण हुए हादसों में तीन लोगों की मौत, किन्नौर-शिमला में फटा बादल, येलो अलर्ट जारी

Three people died in accidents due to rain in Himachal, cloud burst in Kinnaur-Shimla, yellow alert issued.

Three people died in accidents due to rain in Himachal, cloud burst in Kinnaur-Shimla, yellow alert

शिमला:हिमाचल में वीरवार को वर्षा के कारण हुए हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई। शिमला जिले के रोहड़ू उपमंडल के पुलिस थाना चिड़गांव के तहत तेलगा में बुधवार रात मकान के आगे डंगा गिरने से नेपाली युवती की मलबे में दबकर मौत हो गई। रोहड़ू के कोटखाई बाईपास में कार पर पेड़ गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई व एक घायल हो गया।

ऊना जिले के बंगाणा में वीरवार शाम गोबिंद सागर झील में नहाते समय डूबने से जल शक्ति विभाग के पंप ऑपरेटर की मृत्यु हो गई। किन्नौर जिले की सांगला तहसील के अंतर्गत कामरू गांव में वीरवार सुबह करीब पांच बजे बादल फटने से गोटखालांग व सांगला के टोंगटोंगचे में बाढ़ आ गई। गोटखालांग में करीब 27 वाहन मलबे की चपेट में आ गए। सांगला व निचार तहसील के सभी सरकारी, गैर सरकारी स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों को 22 जुलाई तक बंद कर दिया गया है।

रोहड़ू की चिड़गांव तहसील की खरशाली पंचायत के जडकोट गांव के साथ टीटू जंगल में बादल फट गया। इससे करीब 57 लोगों की सैकड़ों बीघा जमीन सेब के पौधों के साथ बह गई। पुलिस ने नगवाईं में ब्यास नदी के किनारे दो अज्ञात लोगों के शव बरामद किए हैं। एक शव महिला का है, जिसके हाथ की अंगुली पर ममता लिखा है। रोहड़ू के कुड्डू व सनैल के मध्य ढांगू ढांक पर भूस्खलन होने से कार क्षतिग्रस्त हो गई।

कार सवार तीन लोगों ने पत्थरों के गिरने का आभास होने पर कार से उतर जान बचाई। कुमारसैन के अंतर्गत नोगकैंची-चिमला-किरटी संपर्क सड़क पर सवारी खड्ड का जलस्तर बढ़ने से पुल गिर गया। ननखड़ी तहसील के खड़ाहन में तीन मंजिला मकान गिर गया।

मौसम विभाग ने शुक्रवार के लिए प्रदेश के सभी जिलों में भारी वर्षा का येलो अलर्ट जारी किया है। वीरवार को प्रदेश में सबसे अधिक वर्षा नारकंडा में 87 मिलीमीटर, भरमैार में 38, सराहन में 35 मिलीमीटर दर्ज की गई है।