Three officials including two engineers arrested for taking bribe
BREAKING
हरियाणा में CIA इंचार्ज इंस्पेक्टर सस्पेंड; 37 लाख रिश्वत लेने के आरोप में एक्शन, SP ने FIR भी दर्ज करवाई, मर्डर का है पूरा मामला 60 साल की उम्र में बीजेपी नेता की शादी हो रही; पार्टी में ही मिल गई दुल्हनिया, अब तक खुद को कुवांरा रखा, अब दूल्हा बनने का फैसला आप सरकार डॉ. अंबेडकर के सिद्धांतों पर चलते हुए सामाजिक न्याय व समानता के प्रति वचनबद्ध: बरिंदर कुमार गोयल PM मोदी ने दुनिया के सबसे अमीर शख्स से फोन पर की बात; दो महीने के भीतर एलन मस्क से दूसरी बार बातचीत, दोनों में क्या चर्चा हुई? मजे-मजे में मौत, वीडियो खौफनाक है; ऋषिकेश में राफ्टिंग करने वाले हो जाएं सावधान, यह हादसा देख दहल जाएगा कलेजा, जरा देखिए

Haryana : 1.28 लाख रुपये की रिश्वत लेते दो इंजीनियर सहित तीन अधिकारी रंगे हाथ गिरफ्तार

Arrest

Three officials including two engineers arrested for taking bribe

Three officials including two engineers arrested for taking bribe : चंडीगढ़। एंटी करप्शन ब्यूरो, हरियाणा की टीम ने जिला पानीपत और गुरुग्राम से दो इंजीनियर व एक पुलिस अधिकारी सहित 3 भ्रष्टाचारियों को 1.28 लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। रिश्वत लेते काबू किए गए इन अधिकारियों में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के उप मंडल अभियंता व कनिष्ठ अभियंता तथा हरियाणा पुलिस का एक एएसआई शामिल है। ब्यूरो के प्रवक्ता ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि पहले मामले में ब्यूरो ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, समालखा में कार्यरत उपमंडल अभियंता सूबे सिंह व जेई श्यामलाल को 1.20 लाख रुपये लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। विभाग के उक्त दोनों इंजीनियरों ने एक ठेकेदार के बिल पास कराने की एवज  में रिश्वत की मांग की थी।

लंबित बिलों की अदायगी की एवज में की थी रिश्वत की मांग

शिकायतकर्ता ने ब्यूरो में शिकायत देते हुए बताया कि पानीपत के ग्राम बेहरामपुर, पासीना खुर्द, शिमला गुजरां, मटरोली व हलदाना के टेंडर वर्कस के लंबित बिलों की राशि जारी करने की एवज में एसडीओ और जेई रिश्वत की मांग कर रहे हैं। शिकायत के आधार पर ब्यूरो की टीम ने कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को 1,20,000 रुपये लेते काबू कर लिया।

सब इंस्पेक्टर ने केस दर्ज न करने की एवज में मांंगी थी रिश्वत

एक अन्य मामले में, हरियाणा पुलिस के सहायक सब-इंस्पेक्टर द्वारा शिकायतकर्ता के विरूद्ध केस दर्ज न करने की एवज में 8,000 रुपये की रिश्वत मांगने की शिकायत मिलने के बाद, एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने गुरुग्राम के सेक्टर-9 पुलिस थाना में तैनात आरोपी एएसआई टीकम कुमार को घूस लेते रंगे हाथ काबू किया। तीनों आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें ...

हरियाणा में कई सीनियर IAS अफसरों को री-डेजिग्नेट किया गया; मुख्य सचिव संजीव कौशल सहित सेक्रेटरी रैंक के अफसर शामिल, ये रही पूरी लिस्ट

ये भी पढ़ें ...

सीएम के साथ वार्ता के बाद सरपंच आश्वस्त: सरपंचों ने सरकार के समक्ष ई-टेंडरिंग सहित 14 मांगें रखी, पढ़ें क्या है डिमांड