पंजाब में फिर 3 हत्याएं: गोलियों से भून उतारा मौत के घाट, एक ही परिवार के थे सभी
Three murders in Jalandhar Punjab
Punjab Murder Cases : एक तरफ जहां मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की दिनदहाड़े हत्या से पूरे पंजाब में सनसनी फैली हुई है तो वहीं इसी बीच सूबे में तीन हत्याओं की खबर और सामने आई है| पंजाब में ये हत्याएं बीती रात हुईं|
मिली जानकारी के अनुसार, जालंधर के शिव नगर इलाके में एक शख्स ने अपने परिवार के तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी| इलाके में गोलियों की तड़तड़ाहट से हड़कंप मच गया| लोग जब मौके पर पहुंचे तो देखा कि एक घर में तीन लोग गलियों से छलनी हो रखे थे| इधर, मामले की सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और आगे की बनती कार्रवाई की|
झगड़ा हुआ और मार दी गोली .....
बताते हैं कि, शख्स ने परिवार के जिन तीन लोगों को गोली मारकर मौत के घाट उतारा उनमें उसकी पत्नी और मां-बाप शामिल हैं| शख्स की पत्नी से किसी बात पर बहस हो गई और झगड़ा हो गया| इसके बाद सनक में आकर शख्स ने पत्नी सहित मां-बाप को भी गोली मार दी| घटना के बाद जालंधर के DCP जगमोहन सिंह भी मौके पर पहुंचे हुए थे| DCP जगमोहन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है| आरोपी ने विवाद के चलते इस प्रकार का कदम उठा लिया|
सिद्धू मूसेवाला हत्या केस ....
Sidhu Moose Wala Murder : बेहद कम समय में पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री में अपना नाम बना लेने वाले और यूथ के बीच बेहद हिट सिद्धू मूसेवाला (Punjab Famous Singer Sidhu Moose Wala) की बीते रविवार की शाम को मानसा जिले के जवाहर गांव के नजदीक हत्या कर दी गई| कारों में सवार होकर आये बदमाशों ने सिद्धू मूसेवाला को गोलियों से छलनी-छलनी कर डाला| जिससे उनकी मौत हो गई|
सिद्धू मूसेवाला के साथ जिस वक्त यह वारदात घटी उस वक्त वह अपने घर से थार गाड़ी में सवार होकर घूमने निकले थे| सिद्धू मूसेवाला के साथ दो अन्य लोग और मौजूद थे| जिन्हें भी गोलियां लगी हैं और गंभीर हालत में अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है| फिलहाल, सिद्धू मूसेवाला की हत्या से पूरे पंजाब में तो सनसनी फैल ही गई है साथ ही उन्हें जहां तक लोग जानते थे वो भी बेहद स्तब्ध हैं|
मान सरकार पर सवाल ....
बतादें कि, सिद्धू मूसेवाला की हत्या (Sidhu Moose Wala Murder) के बाद अब भगवंत मान सरकार और पंजाब पुलिस के बड़े अफसरों पर सवाल उठ रहे हैं| दरअसल, बीते शनिवार ही सिद्धू मूसेवाला की सुरक्षा में कटौती कर दी गई थी और इसके बाद अगले दिन रविवार को ही उनके साथ यह वारदात हो गई| बताते हैं कि, सिद्धू मूसेवाला की सुरक्षा में इस वक्त दो गनमैन तैनात थे लेकिन वारदात के समय ये गनमैन सिद्धू के साथ मौजूद नहीं थे|
मिली जानकारी के मुताबिक, सिद्धू मूसेवाला वारदात (Sidhu Moose Wala Murder) से पहले जब घर से निकले तो न तो वह अपने साथ गनमैन लेकर निकले और न ही बुलेटप्रूफ गाड़ी| जहां बस पहले से ही रेकी करके बैठे बदमाशों ने इसी का फायदा उठाया और सिद्धू मूसेवाला जैसे ही मानसा जिले के जवाहर गांव के पास पहुंचे| उन्हें घेरकर उनपर गोलियां बरसा दीं| बदमाशों ने सिद्धू मूसेवाला की थार गाड़ी पर साइड और सामने से कई राउंड फायर किये| सिद्धू मूसेवाला को कई गोलियां लगीं| स्थिति का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि बदमाशों ने सिद्धू को सीट से हिलने तक का मौका नहीं दिया| सिद्धू सीट पर बैठे के बैठे रह गए|
बदमाश भागने में सफल रहे .....
वहीं, सिद्धू मूसेवाला की हत्या कर बदमाश मौके से भागने में सफल रहे| बताते हैं कि सिद्धू की हत्या में काफी एडवांस बंदूकों का इस्तेमाल किया गया| इसमें से रूस द्वारा बनाई गई एक बन्दूक AN-94 का नाम आ रहा है| बतादें कि, बदमाशों ने सिद्धू का पीछा किसकदर किया, वारदात से पहले इसका एक CCTV वीडियो भी सामने आया है| सिद्धू की हत्या की जिम्मेदारी पंजाब के टॉप मोस्ट गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई गैंग ने ली है| लारेंस बिश्नोई गैंग के कनाडा बेस्ड गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने सिद्धू मूसेवाला को मरवाया है| सिद्धू मूसेवाला महज 28 साल के थे| सिद्धू ने हाल ही में राजनीति में भी कदम रखा था| वह कांग्रेस से जुड़े थे और विधानसभा चुनाव 2022 में मानसा से चुनाव भी लड़ा था|