Lakhimpur Crime News : लखीमपुर में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत, सुबह पति ने लगाई फांसी, रात में पत्नी और बेटे के मिले शव
BREAKING
पंजाब में प्रशासनिक फेरबदल; सरकार ने इन IAS-PCS अफसरों को सौंपी नई जिम्मेदारी, यहां पर एक नजर में देखिए पूरी लिस्ट अचानक मौत का फिर एक मंजर.. VIDEO; पत्नी के साथ डांस कर रहे व्यापारी पति की मौत, शादी की सिल्वर जुबली मना रहे थे दोनों हरियाणा में स्कूलों के समय में बदलाव; दुर्गा अष्टमी पर इस टाइम से खुलेंगे स्कूल, इतने बजे होगी छुट्टी, शिक्षा विभाग की अधिसूचना PM मोदी और मनोज कुमार की ये बहुत पुरानी तस्वीर वायरल; खुद प्रधानमंत्री ने शेयर की, बोले- महान अभिनेता के निधन से बहुत दुखी हूं दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का निधन; शर्मीले छवि के थे, देशभक्ति फिल्मों के लिए जाने गए तो 'भारत कुमार' नाम मिला, इंडस्ट्री में शोक

लखीमपुर में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत, सुबह पति ने लगाई फांसी, रात में पत्नी और बेटे के मिले शव

Lakhimpur Crime News

लखीमपुर में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत, सुबह पति ने लगाई फांसी, रात में पत्नी और बेटे के मिल

यूपी के लखीमपुर खीरी में एक ही दिन अलग-अलग स्‍थानों पर पति-पत्‍नी और बेटे के शव मिलने से सनसनी फैल गई। मामले में पुलिस को आशंका है कि पति ने पहले अपनी पत्‍नी और बेटे की हत्‍या की। बाद में खुद भी पेड़ से लटककर जान दे दी। 

मामला लखीमपुर खीरी के पलिया थाने के मझगईं चौकी क्षेत्र का है। सोमवार की दोपहर मलंगा गांव के रहने वाले तौले नामक शख्‍स का शव पेड़ से लटकता मिला। पुलिस इस मामले की जांच कर रही थी। देर रात पुलिस को बंद कमरे में तौले की दूसरी पत्नी सरस्वती देवी और बेटे सौरव का भी शव मिला।

घर के बाहर से दरवाजे पर ताला लगा था। लखीमपुर के एसपी संजीव सुमन ने बताया फिलहाल ऐसा लग रहा है कि तौले ने अपनी पत्नी और बेटे की हत्‍या करने के बाद खुद भी फांसी लगाकर जान दी है। 

हालांकि पुलिस अन्‍य कई पहलुओं पर भी जांच कर रही है। पुलिस ने रात करीब 10:30 बजे शवों को बरामद किया। उधर, जब तौले का शव पेड़ से लटकता मिला था तो पुलिस सरस्वती को मौके से फरार बता रही थी।

लेकिन सरस्वती और उसके बेटे की लाश मिलने के बाद पुलि‍स ने घटना के अन्‍य पहलुओं की भी जांच शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि तौले की दो पत्नियां थीं। पहली पत्नी द्रौपदी ने पुलिस को दी तहरीर में सरस्वती से ही झगड़े की बात कही थी। इसी आधार पर पुलिस सरस्वती को फरार बता रही थी।