लखीमपुर में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत, सुबह पति ने लगाई फांसी, रात में पत्नी और बेटे के मिले शव
लखीमपुर में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत, सुबह पति ने लगाई फांसी, रात में पत्नी और बेटे के मिल
यूपी के लखीमपुर खीरी में एक ही दिन अलग-अलग स्थानों पर पति-पत्नी और बेटे के शव मिलने से सनसनी फैल गई। मामले में पुलिस को आशंका है कि पति ने पहले अपनी पत्नी और बेटे की हत्या की। बाद में खुद भी पेड़ से लटककर जान दे दी।
मामला लखीमपुर खीरी के पलिया थाने के मझगईं चौकी क्षेत्र का है। सोमवार की दोपहर मलंगा गांव के रहने वाले तौले नामक शख्स का शव पेड़ से लटकता मिला। पुलिस इस मामले की जांच कर रही थी। देर रात पुलिस को बंद कमरे में तौले की दूसरी पत्नी सरस्वती देवी और बेटे सौरव का भी शव मिला।
घर के बाहर से दरवाजे पर ताला लगा था। लखीमपुर के एसपी संजीव सुमन ने बताया फिलहाल ऐसा लग रहा है कि तौले ने अपनी पत्नी और बेटे की हत्या करने के बाद खुद भी फांसी लगाकर जान दी है।
हालांकि पुलिस अन्य कई पहलुओं पर भी जांच कर रही है। पुलिस ने रात करीब 10:30 बजे शवों को बरामद किया। उधर, जब तौले का शव पेड़ से लटकता मिला था तो पुलिस सरस्वती को मौके से फरार बता रही थी।
लेकिन सरस्वती और उसके बेटे की लाश मिलने के बाद पुलिस ने घटना के अन्य पहलुओं की भी जांच शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि तौले की दो पत्नियां थीं। पहली पत्नी द्रौपदी ने पुलिस को दी तहरीर में सरस्वती से ही झगड़े की बात कही थी। इसी आधार पर पुलिस सरस्वती को फरार बता रही थी।