ऑटो में सवारियों को बैठाकर लूट करने वाले गिरोह के तीन सदस्य काबू, दो वारदातो का खुलाशा।
ऑटो में सवारियों को बैठाकर लूट करने वाले गिरोह के तीन सदस्य काबू, दो वारदातो का खुलाशा।
पानीपत (संजीत चौधरी)
वारदात में प्रयोग की ऑटो व लूटा गया मोबाइल फोन बरामद।
थाना सदर प्रभारी सब-इंस्पेक्टर अतर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की उनकी टीम ने ऑटो में सवारियों को बैठाकर लूट करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को वीरवार साय काबू करने में कामयाबी हासिल की। आरोपी रात के समय बस स्टेंड व रेलवे स्टेशन के आस पास से अकेली सवारी को ऑटों में बैठाकर रास्तें में सुनसान जगह पर सवारी से लूटपाट कर फरार हो जाते थे। प्रारंम्भिक पुछताछ में आरोपियों ने लूट की दो वारदातों को अंजाम देने बारे स्वीकारा। पकड़े गए आरोपियों की पहचान शिवम पुत्र ओमबीर व विशाल पुत्र बच्चू सिंह निवासी घूप सिंह नगर व अरविंद पुत्र सुरेश निवासी विधानंद कॉलोनी पानीपत के रूप में हुई। लूट की उक्त वारदातो बारे थाना सदर व थाना पुराना औधोगिक में मुकदमा दर्ज है। आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयोग की ऑटो व लूटा गया एक मोबाइल फोन बरामद कर पुलिस टीम ने तीनो आरोपियों को आज माननीय न्यायालय में पेश किया वहा से न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।
सब-इस्पेक्टर अतर सिंह ने बताया बुधवार को थाना सदर में नंदलाल पुत्र राममिलन निवासी सिंगरौली मध्य प्रदेश ने शिकायत देकर बताया था की वह गांव से ट्रेन में बेठकर देर रात पानीपत रेलवे स्टेशन पर पहुंचा था। रिफाईनरी में कमरे पर जाने के लिए वह पानीपत रेलवे स्टेशन के बाहर से एक ऑटो में बेठ गया। कुछ दूर चलने पर ऑटो में दो अन्य युवक और बेठ गए। रास्ते में पैप्सी पुल के पास पहुंचने पर युवकों ने उसको मारना पीटना शुरू कर दिया और उसकी जेब से 500 रूपए और मोबाइल फोन छीनकर ऑटो से नीचे उतार फरार हो गए। नंदलाल की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ लूट की विभिन्न धाराओं के तहत थाना सदर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिये थे।