Three jailed for causing death by negligence, held guilty in eight-year-old case
BREAKING
हरियाणा में CIA इंचार्ज इंस्पेक्टर सस्पेंड; 37 लाख रिश्वत लेने के आरोप में एक्शन, SP ने FIR भी दर्ज करवाई, मर्डर का है पूरा मामला 60 साल की उम्र में बीजेपी नेता की शादी हो रही; पार्टी में ही मिल गई दुल्हनिया, अब तक खुद को कुवांरा रखा, अब दूल्हा बनने का फैसला आप सरकार डॉ. अंबेडकर के सिद्धांतों पर चलते हुए सामाजिक न्याय व समानता के प्रति वचनबद्ध: बरिंदर कुमार गोयल PM मोदी ने दुनिया के सबसे अमीर शख्स से फोन पर की बात; दो महीने के भीतर एलन मस्क से दूसरी बार बातचीत, दोनों में क्या चर्चा हुई? मजे-मजे में मौत, वीडियो खौफनाक है; ऋषिकेश में राफ्टिंग करने वाले हो जाएं सावधान, यह हादसा देख दहल जाएगा कलेजा, जरा देखिए

लापरवाही से मौत का कारण बनने पर तीन को कारावास, आठ वर्ष पुराने मामले में ठहराया दोषी

Three jailed for causing death by negligence, held guilty in eight-year-old case

Three jailed for causing death by negligence, held guilty in eight-year-old case

नाहन:जिला सिरमौर के नाहन स्थित जिला एवं सत्र न्यायाधीश जस्टिस आरके चौधरी ने करीब 8 वर्ष पुराने एक मामले में जिला सिरमौर के बनकला निवासी अरविंद पुत्र ईश्वर राम को लापरवाही से मौत का कारण बनने के मामले में 100 दिन के साधारण कारावास की सजा सुनाई है ।दोषी को कारावास के साथ-साथ 10000 का जुर्माना भी भुगतना होगा। यह जुर्माना राशि मृतक की पत्नी को देनी होगी । इस मामले के दो अन्य आरोपियों बरखा राम पुत्र चूरू सिंह निवासी बनकला तहसील नाहन व राजेंद्र पुत्र रामस्वरूप निवासी बनकला तहसील नाहन को भी सह आरोपी दोषी करार देते हुए तीन-तीन महीने के साधारण कारावास की सजा सुनाई गई है ।

इन दो आरोपियों को आईपीसी की धारा 201 के तहत दोषी ठहराया गया है। मामले के बारे में जानकारी देते हुए जिला न्यायवादी नाहन चंपा सुरील ने बताया कि 20 सितंबर 2015 को मृतक नारायण दत्त आरोपी अरविंद कुमार के घर रुका था ।

21 सितंबर 2015 को सुबह करीब 3:00 बजे मृतक नरेंद्र दत्त दोषी अरविंद कुमार, बरखा राम और राजेंद्र कुमार के फार्म हाउस पर गया जहां पर फेंसिंग वायर में बिजली का करंट जंगली सूअर से बचाव के लिए लगाया गया था ।इस बीच मृतक नरेंद्र दत्त को भी फार्म हाउस में करंट लग गया।जिस कारण मौके पर ही नरेंद्र दत्त की मौत हो गई थी। इस मामले में अरविंद कुमार, बरखा राम व राजेंद्र कुमार ने मृतक के शव को मौके से उठाकर कहीं अन्य स्थान पर रख दिया था ।

जिसे बाद में पुलिस ने बरामद किया था। जिला न्यायवादी चंपा सुरील ने बताया कि करीब 8 वर्ष की अवधि के दौरान इस मामले में 16 गवाहों के बयान व तमाम सबूतों और दस्तावेज को परखा गया। जिस पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश जस्टिस आरके चौधरी ने गुरुवार को इस मामले के तीन आरोपियों को दोषी करार देते हुए उपरोक्त सजा सुनाई है ।जिला न्यायवादी चंपा सुरील ने बताया कि मामले के पहले दोषी अरविंद पुत्र ईश्वर राम को जो 10000 की जुर्माने की सजा सुनाई गई है वह जुर्माना राशि 10000 रुपए मृतक की पत्नी को देने होंगे।