दिल्ली में ISIS के 3 आतंकी छिपे; तलाश में NIA की ताबड़तोड़ छापेमारी, पुणे पुलिस भी साथ, खुफिया एजेंसियां अलर्ट
Three ISIS Terrorists Hiding in Delhi NIA Raid News
ISIS Terrorists in Delhi: राजधानी दिल्ली में ISIS के तीन आतंकियों की तलाश हो रही है। बताया जा रहा है कि, आतंकियों को दबोचने के लिए नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है। छापेमारी की इस कार्रवाई में पुणे पुलिस की टीम भी NIA के साथ शामिल है। तीनों आतंकियों को लेकर खुफिया एजेंसियां अलर्ट पर हैं। तीनों आतंकियों पर 3-3 लाख रुपये का इनाम भी रखा गया है। साथ ही इनकी तस्वीरें जारी की गई हैं। वहीं इन आतंकियों के नाम मोहम्मद शाहनवाज आलम, रिजवान अब्दुल हाजी अली और अब्दुल्लाह फयाज शैख बताए गए हैं। कहा जा रहा है कि, ISIS के ये तीनों आतंकी दिल्ली में ही छिपे हैं और किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने की फिराक में हैं।
6 राज्यों में NIA ने की थी छापेमारी
इससे पहले हाल ही में नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने गैंगस्टर-टेरर नेटवर्क पर प्रहार करते हुए 6 राज्यों में 50 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी की कार्रवाई की थी। एनआईए की अलग-अलग टीमें दिल्ली के साथ-साथ यूपी, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और उत्तराखंड में छापेमारी करने पहुंची थीं। NIA द्वारा लॉरेन्स बिश्नोई, बंबिहा गैंग और कनाडा बेस्ड खालिस्तानी आतंकवादी अर्शदीप सिंह डल्ला के सहयोगियों के विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी की जा रही थी। ध्यान रहे कि, पिछले दिनों ही NIA ने आतंकी-गैंगस्टर नेटवर्क के संबंध में कई फरार अपराधियों के नाम सहित उनकी तस्वीरें जारी की थीं। इनमें से कई अपराधी कनाडा में शरण लिए हुए हैं। एनआईए ने एक नंबर जारी कर इनके बारे में डिटेल्स देने को कहा था।