Three girls who went to school in Fatehabad went missing, no clue after that

फतेहाबाद में स्कूल गई तीन लड़कियां लापता, इसके बाद नहीं लगा सुराग

Three-Girls

Three girls who went to school in Fatehabad went missing, no clue after that

फतेहाबाद। हरियाणा के फतेहाबाद में घर से स्कूल गई तीन नाबालिग लड़कियां संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई हैं। इनमें से दो 2 भाटिया कॉलोनी और एक ठाकर बस्ती की रहने वाली बताई गई है। पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है। फिलहाल तीन दिन से उनका कोई सुराग नहीं लगा है।

जानकारी के अनुसार फतेहाबाद के सरकारी स्कूल में पढऩे वाली लड़कियां 3 दिन पहले सुबह स्कूल जाने के लिए घर से निकली थी। स्कूल की छुट्टी के बाद वे घर नहीं लौटी। इससे परिजनों की चिंता बढ़ गई और उन्होंने स्कूल में पता किया। स्कूल की ओर से बताया गया कि लड़कियां तो स्कूल आई ही नहीं थी। इसके बाद तीनों की तालाश शुरु की गई, मगर उनका कोई अता पता नहीं चला। बताया जा रहा है कि एक लड़की अपने साथ कुछ पैसे और अन्य सामान भी लेकर गई है।

पुलिस कर रही जगह-जगह तलाश

परिजनों ने इसके बाद लड़कियों के गायब होने की शिकायत शहर थाना पुलिस को की। थाना प्रभारी ओमप्रकाश चुघ ने बताया कि तीनों लड़कियों के परिजनों की शिकायत मिली थी। केस दर्ज कर लापता लड़कियों की तलाश शुरू कर दी है। आस पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि पता चले कि लड़कियों के साथ कोई और था या नहीं। जल्द पुलिस उन तक पहुंच जाएंगी।