कौशाम्बी के वन स्टाफ सेंटर से तीन लड़कियां हुईं लापता, अपहरण मामले में हो रही थी पूछताछ

कौशाम्बी के वन स्टाफ सेंटर से तीन लड़कियां हुईं लापता, अपहरण मामले में हो रही थी पूछताछ

3 TEENAGE GIRLS MISSING

3 TEENAGE GIRLS MISSING

3 TEENAGE GIRLS MISSING: उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी जिले में वन स्टॉप सेंटर (सखी) से तीन लड़कियां अचानक गायब हो गईं. इस घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना मिलते ही एएसपी अशोक कुमार वर्मा समेत महिला थाने की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. तीनों लड़कियां जिले के अलग-अलग थाने की बताई जा रही हैं. पुलिस ने कई टीमें बनाकर गायब लड़कियों की तलाश शुरू कर दी है.   

यह घटना मंझनपुर कोतवाली के जिला अस्पताल में बने वन स्टॉप सेंटर (सखी) में हुई. बताया जा रहा है कि कई दिन पहले सरायअकिल, पश्चिम शरीरा और संदीपन घाट थाना पुलिस ने तीनों पीड़ित लड़कियों को अपरहण मामले में पूछताछ ले लिए यहां रखा था. लेकिन बृहस्पतिवार देर रात अचानक तीनों लड़कियां सेंटर से लापता हो गईं.

वन स्टॉप सेंटर ने तीन लड़कियां गायब

जब शुक्रवार की सुबह ड्यूटी में पर पहुंची को लड़कियों के गायब होने की सूचना मिली तो हड़कंप मच गया. आनन-फानन एडीएसनल एसपी अशोक कुमार, डीपीओ नीरज कुमार वन स्टॉप सेंटर पहुंचे और जांच शुरू की.

वन स्टॉप सेंटर के इंचार्ज शशि त्रिपाठी ने पूछताछ में बताया कि पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला पर अब तक उनका पता नहीं चल पाया. सेंटर की सुरक्षा के बाद भी लड़कियां गायब हो गईं.

पुलिस ने लड़कियों को ढूंढने के लिए बनाई कई टीमें 

इस मामले में DSP अभिषेक सिंह ने बताया कि 10 मई को पुलिस को सूचना मिली कि वन स्टॉप सेंटर से बिना बताए तीन लड़कियां गायब हो गई है. लड़कियों को पकड़ने के लिए पुलिस की कई टीमें लगा दी गई हैं. जल्द ही तीनों को सकुशल बरामद कर लिया जाएगा.