हरियाणा के सोनीपत में दिल दहला देने वाला हादसा: एन्जॉय करने निकले 4 दोस्तों की कार का हुआ खतरनाक एक्सीडेंट, दर्दनाक मौत से परिवारों में पसरा मातम

हरियाणा के सोनीपत में दिल दहला देने वाला हादसा: एन्जॉय करने निकले 4 दोस्तों की कार का हुआ खतरनाक एक्सीडेंट, दर्दनाक मौत से परिवारों में पसरा मातम

Three friends killed in car accident in Sonipat Haryana

Three friends killed in car accident in Sonipat Haryana

Haryana Accident News : हरियाणा से हादसे की तस्वीर आयेदिन सामने आती है| जहां अब ऐसी ही एक तस्वीर प्रदेश के सोनीपत जिले से सामने आई है| यहां एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ है| दरअसल, यह हादसा बीती रात हुआ| जहां एक ब्रेजा कार अचानक डिवाइडर से जा टकराई| हादसे के वक्त कार में चार लोग मौजूद थे| जिनमें से तीन की हादसे में जान चली गई| जबकि एक को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है| ये चारो लोग आपस में दोस्त बताये जाते हैं| फिलहाल, हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और आगे की जांच-पड़ताल कर रही है|

Three friends killed in car accident in Sonipat Haryana
Three friends killed in car accident in Sonipat Haryana

घूमने-एन्जॉय करने निकले थे ....

मिली जानकारी के मुताबिक, इन चारों दोस्तों की पहचान अंकित(मृतक), गौरव(मृतक), जितेंद्र(मृतक) और गौरव(घायल) के रूप में हुई है| ये सभी दोस्त दिल्ली के रहने वाले थे और बीती रात अपनी ब्रेजा कार में घूमने-एन्जॉय करने निकले थे| इस बीच जब ये सोनीपत पहुंचे तो बताया जाता है कि नेशनल हाईवे 44 पर भिगान टोल के नजदीक इनकी कार डिवाइडर से जा टकराई| टक्कर इतनी जबरदस्त रही कि ब्रेजा कार के आगे के हिस्से के परखच्चे उड़ गए और तीन दोस्तों की इस भीषण हादसे में दर्दनाक मौत हो गई|

Three friends killed in car accident in Sonipat Haryana
Three friends killed in car accident in Sonipat Haryana

गाड़ी तेज रफ्तार में रही....

गाड़ी की हालत और तीन लोगों की मौत को देखते हुए यह अंदाजा साफ लगाया जा सकता है कि हादसे के वक्त गाड़ी तेज रफ्तार में रही होगी| तेज रफ्तार में होने के चलते अनियंत्रित गाड़ी संभल नहीं पाई और डिवाइडर से टकरा गई|



Loading...