तीन नशा तस्कर काबू
तीन नशा तस्कर काबू
मोहाली। पुलिस ने तीन नशा तस्करों को 320 ग्राम हेरोइन समेत गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान हरजोत सिंह उर्फ साहिब निवासी बचित्र नगर कुलियां वाला रोड़ जमालपुर लुधियाना, जगदीप सिंह उर्फ सुख निवासी अजीत गिल राणा जैतों जिला फरीदकोट तथा मनमीत चीमा निवासी गुलमोहर कांप्लेक्स शामिल है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच चल रही है।