मोहाली में कोरोना से तीन की गई, 916 हुए संक्रमित
BREAKING
60 साल की उम्र में बीजेपी नेता की शादी हो रही; पार्टी में ही मिल गई दुल्हनिया, अब तक खुद को कुवांरा रखा, अब दूल्हा बनने का फैसला आप सरकार डॉ. अंबेडकर के सिद्धांतों पर चलते हुए सामाजिक न्याय व समानता के प्रति वचनबद्ध: बरिंदर कुमार गोयल PM मोदी ने दुनिया के सबसे अमीर शख्स से फोन पर की बात; दो महीने के भीतर एलन मस्क से दूसरी बार बातचीत, दोनों में क्या चर्चा हुई? मजे-मजे में मौत, वीडियो खौफनाक है; ऋषिकेश में राफ्टिंग करने वाले हो जाएं सावधान, यह हादसा देख दहल जाएगा कलेजा, जरा देखिए बॉलीवुड एक्टर सनी देओल के खिलाफ पंजाब में FIR; रणदीप हुड्डा पर भी मामला दर्ज, JAAT फिल्म के इस सीन से मचा बवाल

मोहाली में कोरोना से तीन की गई, 916 हुए संक्रमित

मोहाली में कोरोना से तीन की गई

मोहाली में कोरोना से तीन की गई, 916 हुए संक्रमित

मोहाली। जिले में भले ही कोरोना मरीजों की संख्या कम हो रही है, लेकिन मौतों का सिलसिला नहीं थम रहा है। मंगलवार को 916 लोगों कोरोना संक्रमित हुए, जबकि तीन की मौत हुई।  डीसी ईशा कालिया ने बताया कि महामारी का खत्म नहीं हुआ हैै। लोगों को गाइड लाइन का पालन करना होगा, तभी इसे मात दी जा सकती है। मंगलवार को आए मामलों में मोहाली से 285, ढकोली से 225, खरड़ से 195, डेराबस्सी से 71, घड़ूआं से 52, कुराली से 25, लालड़ू से 20 और बनूड़ से 10 केस शामिल हैं, जिसके बाद सक्रिय मरीजों की संख्या में 8240 है और इनका इलाज डाक्टरों की देखरेख में चल रहा है।  जिले में अभी तक 89666 लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर बीमार हो चुके हैं, जिनमें से 80312 लोग संक्रमण को मात देकर ठीक हो चुके हैं। जबकि 1114 लोग संक्रमण की चपेट में आकर अपनी जान गंवा चुके हैं। ्