पंचकूला में एक ही दिन में तीन हुई मौतें
पंचकूला में एक ही दिन में तीन हुई मौतें
पहली मौत पंचकूला के सेक्टर 10 और 16 के चौक पर हुई। जिसमें एक 24 साल के विनीत की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी। जो कि चंडीगढ़ के मनीमाजरा में रहता था। और जो कि रात 9 बजे अपना काम खत्म करके अपने घर जा था। जैसे ही सेक्टर 16 और 10 के चौक पर पहुँचा। पीछे से आ रही एक्सयूवी गाड़ी ने पहले पीछे से एक्टिवा सवार को टक्कर मारी उसके बाद उसके ऊपर से गाड़ी चरा दी। जिस वजह से मुर्तक विनीत की मौके पर ही मौत हो गयी। और गाड़ी चालक को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। मुर्तक पीछे से भिवानी हरियाणा का रहने वाला था। औऱ चंडीगढ़ के मनीमाजरा में फिसयोत्थेरपी के शोरूम में काम करता था। जांच अधिकारी सेक्टर 10 चौकी से सुरेश पाल ने बताया कि बॉडी का पोस्टमाडम करवाकर बॉडी परिजनों को दे दी है। और आरोपी गाड़ी चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
दूसरी मौत नौ महीने की बच्ची की मौत सड़क दुर्घटना में
पुलिस नें बच्ची के साथ हुई सडक दुर्घटना में कार चालक को किया गिरफ्तार
पचंकूला :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला श्री मोहित हांडा भा.पु.से. के निर्देशानुसार,इन्चार्ज पुलिस चौकी सेक्टर 15 स.उप.नि. दीदार सिंह के द्वारा कल दिनांक 27 मार्च को बिश्नोई भवन के पास सेक्टर 15 के पास हुई सडक दुर्घटना के मामलें में 9 महिनें की बच्ची की सडक दुर्घटना में मौत हो जानें के मामलें में कार चालक को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान मोहन चंद पुत्र शम्भू राम, उम्र 51 वासी सेक्टर 19 पचंकूला के रुप में हुई । जानकारी के मुताबकि तारावती वासी सेक्टर 17 नें शिकायत दर्ज करवाई कि वह अपनी पोती मन्नत उम्र 9 महिने की को गोद में लेकर बिश्रनोई भवन सेक्टर 15 में साईड में इंतजार कर रही थी तभी वहा पर गाडी चालक अपनें गाडी को तेज रफ्तार से चलाता हुआ आया और सीधा टक्कर शिकायतकर्ता के साथ मारी जिससे गोदी में ली बच्ची सडक पर गिर गई जिसका सिर सडक पर लगा जिसको इलाज के लिए नागरिक अस्पताल सेक्टर 06 ले जाया गया जहा डॉक्टर साहब नें बच्ची को मृत घोषित कर दिया । जिस बारें थाना में प्राप्त सूचना पर धारा 279,337,304A भा0द0स0 के तहत थाना सेक्टर 14 पंचकुला में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी तफतीश करते हुए कार चालक को गिरफ्तार किया गया ।
तीसरा मामला पंचकूला में हुआ। जिस में फांसी का फंदा लगाकर व्यक्ति ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मरने वाले व्यक्ति का नाम राजू जिसकी उम्र 50 साल है। जो कि जीरकपुर के पीरमुछला में एक दोस्त सुरेश कर साथ रहता था। और सेक्टर 20 के पास मार्किट के नजदीक जंगलो में पेड़ के साथ फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सेक्टर 20 के थाना में जांच अधिकारी प्रवीण कुमार ने बताया कि हमको सूचना मिली थी। की एक बॉडी पेड़ से लटकी हुई है। हमने मौके पर पहुचकर बॉडी सेक्टर 6 हॉस्पिटल में मोर्चरी में रखवा दी है। और मुर्तक व्यक्ति की अपनी पत्नी से नही बनती थी। और काफी समय से ये अलग रहता था। उसी वजह से व्यक्ति ये बहुत परेशान था।