महाजन भवन सेक्टर 37 चंडीगढ़ में तीन दिवसीय योग एवं ध्यान शिविर का आयोजन
Yoga and Meditation Camp Organized
Yoga and Meditation Camp Organized: पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के तत्वाधान में संचालित पतंजलि योग समिति चंडीगढ़ व हार्टफुलनेस की चंडीगढ़ की इकाई द्वारा महाजन भवन सेक्टर 37 चंडीगढ़ में तीन दिवसीय योग एवं ध्यान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें करीब 100 से लोगों ने भाग लिया। इस शिविर में नवीन चन्द्र राज्य प्रभारी भारत स्वाभिमान न्यास, विनोद भारद्वाज राज्य प्रभारी पतंजलि, अंजना सोनी राज्य कार्य कारणी सदस्य व चारों जिलों के कार्य कारणी सदस्यों शामिल हुए। आर आर पासी प्रभारी पतंजलि ने बताया कि शिविर में व्यायाम, प्राणायाम व ध्यान का अभ्यास करवाया गया जिस से लोगों को शारीरिक व मानसिक लाभ हुआ। हार्टफूलनेस चंडीगढ़ ईकाई के प्रभारी अनिल सैनी ने बताया की ध्यान एक ऐसी विधि है जिसे हर व्यक्ति कहीं भी और किसी भी समय कर सकता है।
तीन दिवसीय शिविर के संचालन में के एन पांडे, जय शंकर, प्रमोद चौधरी,पराग कंठाल, सोनिया अग्रवाल, अजीत कुमार, डा प्रदीप अग्निहोत्री व पुरन सिंह ने ससहयोग किया। सभी सदस्यों की ओर से महाजन सभा के अध्यक्ष राम मुर्ति, उप प्रधान जगदीश गुप्ता व महा मंत्री आर के गुप्ता का विशेष सेवाओं के लिए आभार प्रकट किया गया।
यह पढ़ें:
आम होती जा रही हर्निया की बीमारी से बचाव के लिए मोटापा न होने दे
महाराष्ट्र का 57वां निरंकारी संत समागम: हर्षोल्लास के साथ स्वैच्छिक सेवाओं का शुभारम्भ
चंडीगढ़ पुलिस के कांस्टेबल समेत सब इंस्पेक्टर को किया इधर से उधर, देखें किसे कहाँ लगाया