Catching Cattle in the City: शहर में पशु पकड़ने का ठेका हासिल करने की दौड़ में तीन कंपनियों में टक्कर
Catching Cattle in the City
नगर निगम द्वारा अगले हफ्ते काम किया जाएगा अलॉट, तैयारियां पूरी हुई
मोहाली। Catching Cattle in the City: शहर के लोगों को जल्दी ही सड़कों पर घूमने वाले लावारिस पशुओं(stray animals) से मुक्ति मिल जाएगी। नगर निगम(municipal Corporation) पशु पकड़ने के लिए ठेका(contract for catching cattle) अलॉट करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। तीन कंपनियां इस दौड़ में(three companies in this race) है। अगर सबकुछ सही रहा तो अगले हफ्ते नई कंपनी को काम अलॉट कर दिया जाएगा। तब तक नगर निगम के अपने मुलाजिम पशुओं को पकड़ रहे हैं। नगर निगम के सचिव राजीव कुमार ने बताया कि लावारिस पशुओं को लेकर नगर निगम गंभीर है। पशुओं को पकड़ने वाले ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट कर दिया गया है। अब नगर निगम की टीम ही लावारिस पशुओ को पकड़ रही है। जिस भी एरिया से शिकायत आती है, वहां पर पहल के आधार पर पहुंचकर नगर निगम की टीम काम करती है। पशु पकड़ने के लिए निगम की तरफ से जारी किए टेंडर में तीन कंपनियों ने रुचि दिखाई है। इस संबंधी कार्रवाई पूरी हो चुुकी है।
Read Also: अकाली दल अपनी खोई हुई राजनीतिक जमीन वापस पाने के लिए कर रही है लाशों पर राजनीति: मलविंदर कंग
जिस कंपनी को ठेका दिया जाना उसके साथ इकरार नाम करने के लिए मंजूरी के लिए फाइल नगर निगम के मेयर के पास गई है। मेयर की मंजूरी के बाद ठेका हासिल करने वाली कंपनी को काम अलॉट कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि गौशाला के ठेेके की कार्रवाई के भी साथ ही पूरी कर ली जाएगी। यह सारा काम अगले हफ्ते तक पूरा कर लिया जाएगा। उम्मीद है कि जिसके बाद ठेकेदार द्वारा काम शुरू कर दिया जाएगा। याद रहे कि इलाके में लावारिस पशुओं की दिक्कत काफी अधिक है। क्योंकि शहर के बाहरी एरिया में गांव बसे हुए है। पशु पालक दूूध लेने के बाद पशुओं को छोड़ देते हैँ। जिसके बाद पशु सड़कों और मार्केटों में हादसों का कारण बनते हैं।