ढकोली के परिवार को मारने की धमकियां, पंजाब सरकार से सुरक्षा की लगाई गुहार
Threats to kill Dhakoli's family, request for security from Punjab government
धोखाधड़ी का आरोपी दे रहा है परिवार को खत्म करने की धमकी
चंडीगढ़ (मनीश): ढकोली स्थित ममता एनक्लेव निवासी एक महिला, अनीता रानी ने पंजाब सरकार से अपनी व अपने परिवार का सुरक्षा प्रदान करने की गुहार लगाई है। चंडीगढ़ प्रेस क्लब में अपनी व्यथा सुनाते हुए अनीता ने कहा कि आठ साल पहले धोखे से उसके मकान की झूठी रजिस्ट्री कराने वाला शख्स उसे व उसके परिवार को जान से मारने की धमकियां दे रहा है।
अनीता रानी ने प्रेस वार्ता में कहा कि उसके पति राजिंदर कुमार बीमार रहते हैं और धमकियों के डर से उसका बेटा भी मानसिक रूप से बीमार हो गया है। उन्होंने ज़ीरकपुर के सुखदेव चौधरी, पुत्र जोगिंदर सिंह, और उसके साथियों के खिलाफ, 10 दिसंबर, 2015 को ज़ीरकपुर (अब ढकोली) पुलिस थाने में धारा 354 और 420 के अंतर्गत मामला (संख्या 305/2015) दर्ज कराया था, जिस पर पुलिस ने आगे 8 साल कोई कार्रवाई नहीं की। पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के आदेश के बाद पुलिस ने आठ साल बाद जब 31 जुलाई 2023 को चालान पेश किया, तो आरोपी ने केस वापस लेने के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया। पहले भी वह इस परिवार को धमकाता रहा है।
महिला ने कहा कि सुखदेव चौधरी खुद को आम आदमी पार्टी का नेता बताता है और सरेआम पिस्तौल दिखाकर जान से मारने की धमकी देता है। वह कहता है कि पंजाब पुलिस उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकती और सरकार में उसकी चलती है। उसने पिस्तौल भी फर्जी दस्तावेजों के आधार पर हासिल की है। वह डरा-धमका कर लोगों से अवैध वसूली करता है और इस तरह से करोड़ों रुपये की संपत्ति बना चुका है। धमकियों की शिकायत उच्च पुलिस अधिकारियों से की गई, परंतु कोई सुनवाई नहीं हुई।
अनीता रानी ने अपने वकील की मौजूदगी में, पंजाब सरकार से अनुरोध किया है कि आरोपी सुखदेव चौधरी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। उसकी जमानत रद्द की जाए और उसकी पिस्तौल का लाइसेंस रद्द किया जाए। उन्होंने अपने परिवार की रक्षा करने की भी अपील की है।