Thrashing Samdhi on the stage with slippers

thrashing Samdhi on the stage with slippers / समधी को मंच पर चप्पलों से धुना, देखें क्यों आई ऐसी नौबत

Thrashing-Samdhi-on-the-sta

thrashing Samdhi on the stage with slippers

Thrashing Samdhi on the stage with slippers : नई दिल्ली। दिल्ली के छतरपुर (Delhi's Chhatarpur) में एक महिला ने श्रद्धा वालकर को इंसाफ दिलाने के लिए की गई महापंचायत कार्यक्रम (Mahapanchayat Program) के दौरान मंच पर एक व्यक्ति की चप्पल से पिटाई कर दी। घटना हिंदू एकता मंच की बेटी बचाओ महापंचायत (Save the daughter of Hindu Ekta Manch Mahapanchayat) की है। बताया जा रहा है कि महिला अपनी बात रख रही और यह शख्स उसे माइक से हटाने की कोशिश कर रहा था, जिसकी वजह से महिला ने चप्पल उतारकर उसे मारना शुरू कर दिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जानकारी के अनुसार महिला की बेटी इस व्यक्ति के बेटे के साथ फरार हो गई थी। दोनों ने शादी भी कर ली। महिला इसी बारे में मंच पर बता रही थी। इसी दौरान वह गुस्से में आ गई और चप्पल निकालकर व्यक्ति को मारना शुरू कर दिया (Took out slippers and started hitting the person)। कार्यक्रम में मौजूद बाकी लोगों ने मंच पर आकर महिला को रोका। महिला ने जिस व्यक्ति की पिटाई की, वह उसका समधी है। दोनों के बच्चों ने फरार होकर शादी कर ली थी। इसी बात पर शख्स को देखकर महिला को गुस्सा आ गया (The woman got angry after seeing the man)

श्रद्धा के लिए इंसाफ मांगने के लिए रखी गई थी पंचायत /Panchayat was organized to seek justice for Shraddha

दिल्ली के छतरपुर इलाके में ही आफताब अमीन पूनावाला (Aftab Amin Poonawalla) ने श्रद्धा वालकर की बेरहमी से हत्या (Brutal murder of shraddha walkar) कर के उसके 35 टुकड़े कर दिए थे। इन टुकड़ों को उसने फ्रिज में रखा और 16 दिन तक जंगल में फेंकता रहा। यह महापंचायत श्रद्धा के लिए इंसाफ मांगने के लिए की गई थी।

आफताब की निशानदेही पर अब तक श्रद्धा की 13 हड्डियां बरामद / At the behest of Aftab, 13 bones of Shraddha have been recovered so far.

आफताब की निशानदेही पर पुलिस को अभी तक 13 हड्डियां मिली (13 bones found) हैं। उसका जबड़ा मिलने की जानकारी भी मिली है। गुरुग्राम से भी कुछ बॉडी पार्ट रिकवर होने की बात सामने आई है। इसके अलावा बाथरूम और किचन के अलावा स्नस्रु को बेडरूम से भी खून के धब्बों के सेंपल मिले हैं, जिन्हें जांच के लिए भेजा गया है।

आफताब के फ्लैट से कुछ हथियार भी बरामद हुए / Some weapons were also recovered from Aftab's flat.

पुलिस ने जंगल और आफताब के फ्लैट से कुछ हथियार भी बरामद (Weapons also recovered)  किए हैं। हालांकि इनमें से किस हथियार से श्रद्धा का शव काटा गया, यह सीएफएसएल रिपोर्ट (CFSL report) आने के बाद पता लगेगा। इस केस में आफताब और श्रद्धा को फ्लैट दिलाने वाले बद्री का अभी तक संदिग्ध रोल नहीं मिला है। उसने केवल इन्हें मकान दिखाया था।

आफताब को ले जा र ही वैन पर हमले की कोशिश / Attempt to attack the van carrying Aftab

श्रद्धा मर्डर केस के आरोपी आफताब को ले जा रही वैन पर 4-5 लोगों ने हमले की कोशिश की। सोमवार को जैसे ही उसे पॉलीग्राफ टेस्ट (Polygraph test) के बाद फोरेंसिक साइंस लैब (Forensic Science Lab) से ले जाया जा रहा था तभी इन लोगों ने वैन का पीछा किया। इनमें से 4-5 लोगों के हाथों में तलवारें थीं। पुलिस ने हमलावरों को काबू करने के लिए रिवॉल्वर निकाल ली। हालांकि फायरिंग नहीं की। दो हमलावरों को हिरासत में ले लिया गया है।

 

 ये भी पढ़ें....

 

 ये भी पढ़ें....

 ये भी पढ़ें....

https://www.arthparkash.com/the-innocent-people-of-punjab-are-feeling-cheated