चंडीगढ़ में यूपीएससी प्रीलिम्स एग्जाम के लिए पहुंचे हजारों छात्र, सड़कों पर घंटों रहा जाम
चंडीगढ़ में यूपीएससी प्रीलिम्स एग्जाम के लिए पहुंचे हजारों छात्र, सड़कों पर घंटों रहा जाम
अर्थ प्रकाश संवाददाता
चंडीगढ़। यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (यूपीएससी) प्रीलिम्स एग्जाम के लिए रविवार को हजारों की संख्या में छात्र चंडीगढ़ पहुंचे। इस दौरान शहर की संड़कों पर जाम की स्थिति भी दिखाई दी। यह परीक्षा दो शिप्टों में आयोजित की गई। चंडीगढ़ में परीक्षा के लिए 70 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इन एग्जाम सेंटरों में 10 हजार से ज्यादा आवेदक परीक्षा देने के लिए पहुंचे। परीक्षा देने के लिए आए अभियार्थियों को परीक्षा केंद्रों पर सुबह 9.20 बजे तक प्रवेश दिया गया। कोरोना महामारी के दो वर्ष बाद पहली बार आफलाइन परीक्षा का आयोजन हुआ है, जिसमें कोरोना संबंधी हिदायतों का पालन किया जा रहा है। दूसरा पेपर दोपहर 2.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक हुआ। पेपर देने के लिए शहर में बने परीक्षा केंद्रों में चंडीगढ़ के अलावा, पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश के भी युवा पहुंचे थे।
फेस मास्क और पानी की बोतल जरूरी
शहर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में पहुंचे अभियार्थियों के लिए फेस मास्क और पानी की अनिवार्य तौर पर लाना के लिए कहा गया था। अभियार्थियों के अनुसार, कोरोना महामारी के बाद दूसरे राज्यों से परीक्षा देने के लिए शहर पहुंचे थे। परीक्षा प्रवेश पत्र पर अंकित नियमों के अनुसार किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रानिक उपकरण ले जाने पर पाबंदी लगाई गई थी।
आब्जेक्टिव टाइप था एग्जाम
यूपीएससी एग्जाम आब्जेक्टिव टाइप था। इन दोनों परीक्षा को पास करने वाले अभियार्थियों को यूपीएससी मेन्स में बैठने का मौका मिलेगा। प्रीलिम्स और मेन्स का पेपर क्लियर करने के बाद इंटरव्यू प्रक्रिया के द्वारा सिविल सर्विस के लिए आइएएस, आइएफएस, आइपीएस, आइआरएस और अन्य पदों के लिए आवेदकों का चयन 88होगा