Himachal : चैत्र मास के मेलों में बाबा जी की नगरी शाह तलाई में पहुंचे हजारों की संख्या में श्रद्धालु

Thousands of devotees reached Baba Ji's city Shah Talai during the fairs of Chaitra month
Thousands of devotees reached Baba Ji's city Shah Talai during the fairs of Chaitra month : शाहतलाई। बाबा बालक नाथ जी की तपोस्थली शाह तलाई में आज कल चैत्र मास के मेलो का आगाज हो गया हैऔर बाबा जी के श्रद्धालुओं का काफी मात्रा में आगमन बाबा जी की नगरी में हो रहा है! चैत्र मास के मेलों मे बाबा जी के श्रद्धालु काफी संख्या में बाबा जी का रोट चढ़ाने के लिए बाबा जी की तपोस्थली मे पहुंच रहे हैं बाबा जी की तपोस्थली के दर्शन करने के बाद बाबा जी की गुफा की तरफ गाते बजाते हुए और अपने कंधों पर बड़े-बड़े झंडे लेकर बाबा बालक नाथ जी की गुफा की तरफ दर्शनों को जा रहे हैं!
चैत्र मास के इस महीने में लाखों की संख्या में श्रद्धालु बाबा बालक नाथ जी के दर्शनों को बाबा जी की नगरी में पहुंचते हैं बाबा बालक नाथ जी की तपो स्थली शाह चलाई की सभी धर्मशालाएं खचाखच श्रद्धालुओं से भरी हुई है लगभग 50 हजार श्रद्धालु बाबा जी के दर्शनों के लिए बाबा जी की नगरी शाहतलाई में पहुंचे हुए हैं श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बाबा जी के भक्तों ने लंगरों की व्यवस्था की हुई है और काफी मात्रा में लंगर बाबा जी की नगरी में लगे हुए हैं श्रद्धापूर्वक श्रद्धालु इन लंगरों में जाकर भोजन ग्रहण करते हैं!
मेले के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रशासन ने भी पुख्ता इंतजाम किए हुए हैं पुलिस प्रशासन कड़ी मशकत कर रहा है और बाहरी राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं को कोई असुविधा ना हो इस का विशेष ध्यान प्रशासन द्वारा रखा जा रहा है! आज शाम तक काफी मात्रा में श्रद्धालुओं के बाबा जी के नगरी में पहुंचने की उम्मीद है! शाह तलाई मंदिर न्यास द्वारा भी श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं मंदिर न्यास द्वारा दोनों समय लंगर की व्यवस्था श्रद्धालुओं के लिए की गई है श्रद्धालुओं को कोई परेशानी ना हो इसका भी विशेष ध्यान मंदिर न्यास रख रहा है!
ये भी पढ़ें...
ये भी पढ़ें...
सिरमौर गुर्जर समुदाय के डेरे में भीषण अग्निकांड, 15 झोंपड़ियां जलकर राख, लाखों का नुक्सान