हज पर जाने के चाहवान 22 अप्रैल तक कर सकेंगे आवेदन
हज पर जाने के चाहवान 22 अप्रैल तक कर सकेंगे आवेदन
चंडीगढ़, 12 अप्रैल। हरियाणा राज्य हज कमेटी के कार्यकारी अधिकारी सुभानद्वीन भट्टी कहा कि अखिल भारतीय हज कमेटी मुम्बई ने वर्ष-2022 में हज यात्रा करने के इच्छुक नए हज यात्री 22 अप्रैल आनलाइन आवेदन कर सकते है। उन्होंने बताया कि 65 वर्ष से अधिक आयु के सभी हज आवेदक 30 अप्रैल तक अपात्र होंगे और उनके साथ हज पर जाने वाली महिला तीर्थयात्रियों की हज सीट रद्द कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि 22 अप्रैल को या इससे पहले जारी किया गया मशीन पठनीय वैध भारतीय अंतर्राष्ट्रीय पासपोर्ट 31 दिसंबर तक वैध होना चाहिए।
सुभानद्वीन भट्टी ने बताया कि आवेदक को सऊदी अरब के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा अनुमोदित कोविड-19 टीकाकरण का प्रमाण-पत्र प्राप्त हो। आवेदक ऑनलाइन आवेदन करने से पहले अखिल भारतीय हज कमेटी के दिशा निर्देशों को सावधानी पूर्वक पढऩे के बाद ही अपनी सुविधा के अनुसार यात्रा आरंभ करने के स्थल का चुनाव करें। एक बार चुने गये विकल्पों को बाद में बदलने की अनुमति नहीं होगी। यात्रियों के ठहरने की व्यवस्था हवाई किराये पर निर्भर होगी।