Haryana : हथियारों के साथ वीडियो या फोटो अपलोड कर दहशत फैलाने वालों की, ‘अब खैर नहीं’ : आस्था मोदी

Those who spread terror by uploading videos or photos with weapons, 'will not be spared now': Aastha
Those who spread terror by uploading videos or photos with weapons, 'will not be spared now': Aastha Modi : फतेहाबाद। अपराध तथा अपराधियों पर कारगर ढंग से अंकुश लगाने के लिए जिला पुलिस अब सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ फोटो अपलोड करने वालों पर भी पैनी नजर रखेगी तथा ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी तथा उन्हें जेल भी जाना पड़ सकता है। पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी, आईपीएस ने बताया है कि कुछ लोग हथियारों के साथ अपनी फोटो सोशल मीडिया साइट्स जैसे फेसबुक/ इंस्टाग्राम व ट्विटर आदि के पेज पर पोस्ट कर समाज में अपना रुतबा दिखाने तथा दहशत फैलाने का प्रयास करते हैं, जोकि पूरी तरह से गैरकानूनी है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सोशल साइट्स पर हथियारों के साथ अपनी फोटो पोस्ट करने का प्रचलन सा हो गया है, जिससे अक्सर युवा भ्रमित होकर अपराध की ओर अग्रसर हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर कुछ लोग हथियारों के साथ तस्वीर खिंचवा कर अपलोड करते हैं और समाज में दहशत फैलाने का काम करते है, जोकि गैरकानूनी है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि हथियारों के साथ फोटो अपलोड करने वालों को तीन साल तक जेल की सजा और भारी भरकम जुर्माना भी अदा करना पड़ सकता है। हथियार भले ही लाइसेंसी हो लेकिन उसका सार्वजनिक प्रदर्शन पूरी तरह से गैर कानूनी है, और असला लाइसेंस जारी करने के लिए तय शर्तों का उल्लंघन एवं दुरुपयोग होता है।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सोशल मीडिया पूरी तरह से सार्वजनिक मंच है, लिहाजा वहां हथियारों के साथ फोटो पोस्ट करना सार्वजनिक प्रदर्शन के दायरे में आता है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि व्हाट्सएप, फेसबुक व ट्विटर आदि के माध्यम से कुछ लोग अपना रुतबा दिखाने के लिए हथियारों के साथ फोटो या वीडियो अपलोड कर देते हैं जिसमें समाज पर बुरा असर पढ़ रहा है।
युवा ऐसी फोटो को देखकर वही करने की इच्छा भी रखते हैं, जिससे वे अपराध के दलदल में फंस जाते हैं। आपराधिक किस्म के लोगों द्वारा मीडिया पर डाले जाने वाले पोस्ट से युवाओं के मन मस्तिष्क पर उनकी गलत छवि बनती है, और कई बार वे गलत आदतों का शिकार हो जाते हैं। ऐसे में पुलिस ऐसे युवाओं पर कड़ी नजर रख रही है जो अपराधियों की पोस्ट को लाइक अथवा कमेंट करते हैं। ऐसे युवाओं व उनके अभिभावकों की काउंसलिंग की जाएगी ताकि, वे समय रहते सावधान हो जाएं और अपराध से दूर रहें। इंटरनेट मीडिया पर ऐसा करने वाले लोगों पर अब पुलिस शिकंजा कसने वाली है।
ये भी पढ़ें ....
ये भी पढ़ें ....