चोरी की साइकिल बेचकर नशे का सेवन करने वालों का भंडा फोड़
चोरी की साइकिल बेचकर नशे का सेवन करने वालों का भंडा फोड़
पंचकूला 21 /सितम्बर :- पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार, सहायक पुलिस आयुक्त श्री सुरेन्द्र कुमार यादव के नेतृत्व में इन्सपेक्टर क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 महेंद्र सिंह डांडा व उसकी टीम सदस्य एएसआई प्रदीप कुमार, एएसआई रमेश कुमार, मुख्य सिपाही गोपाल, मुख्य सिपाही अनिल कुमार, मुख्य सिपाही रोहित द्वारा महंगी साइकिलें चोरी की वारदातों को अन्जाम देनें वालें आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान रवि कुमार उर्फ वरुण पुत्र ब्यास मनी वासी वासी जोडेवाल बस्ती मेहरबान हरकृष्ण विहार कालौनी लुधियाना पजांब हाल किरायेदार माजरी पंचकूला उम्र 32 साल के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक आऱोपी नें दिनांक 14 सितम्बर 2022 को सोनियां वासी सेक्टर 26 पंचकूला के घर में घुसकर महंगी साईकिल चोरी की वारदात को अन्जाम दिया था । चोरी की हुई साईकिल का मूल्य करीब 15000/- रुपये था । जिस बारे थाना में प्राप्त शिकायत पर थाना चण्डीमन्दिर में भारतीय दंड सहिता 1860 की धारा 380 के तहत मामला दर्ज किया था । इसके अलावा भी पंचकूला क्षेत्र की कालौनी, सेक्टरो इत्यादि स्थानों से साईकिल चोरी की वारदातों हुई थी । जो साईकिल चोरी की वारदातों पर कडा संज्ञान लेते पुलिस उपायुक्त नें साईकिलो चोरी के मामलें में गहनता सें जांच हेतु क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 पंचकूला को दी गई । क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 द्वारा मामलों में गहनता से जांच करते हुए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पाया कि एक ही व्यकित जो घर के अन्दर घुसकर साईकिल चोरी की वारदात को अन्जाम देता है जो सीसीटीवी के आधार पर पहचान तथा अन्य साइबर तकनीकी की सहायता से आरोपी दिनांक 18 सितम्बर 2022 को गिरफ्तार करके पेश अदालत 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया । दौरानें रिमांड आरोपी के पास से कुल 62 साईकिलो को बरामद कर लिया गया । शहर पंचकूला अब तक जितनी भी साईकिल चोरी हुई थी ज्यादातर चोरी की साईकिलो को बरामद कर लिया गया है ।
क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 इन्सपेक्टर मोहिन्द्र सिंह ढाण्डा नें बताया कि आरोपी रवि कुमार उर्फ वरुण लुधियाना से वर्ष 2021 में रायपुर खुर्द चण्डीगढ में आ गया था । औऱ जीरकपुर में प्राईवेट नौकरी करनें लग गया था । नशे के कारण नौकरी निकाल दिया गया । फिर वह गाँव माजरी पंचकूला में आकर रहनें लग गया जो अपनें नशे की पुर्ती के लिए पंचकूला शहर अलग –अलग, सेक्टर 2, सेक्टर 4, सेक्टर 7, सेक्टर 9, सेक्टर 10, सेक्टर 11, सेक्टर 12, सेक्टर 12-ए, सेक्टर 20, सेक्टर 21, सेक्टर 25, सेक्टर 26 पचंकूला में पैदल घुमते हुए रैकी करके घरो में घुसकर साईकिल चोरी की वारदातों को अन्जाम देता था और 5 हजार से 20 हजार रुपये की साईकिलों को 1500/- रुपये से 2000/- रुपये में बेच देता था । जो अभी तक आरोपी से कुल 62 साईकिलो को बरामद किया जा चुका है ।
पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री सुरेन्द्र पाल सिंह नें कहा कि व्यकित जब नशे का आदि हो जाता है तो वह काम करने लायक नही रहता औऱ वह नशे के लिए घर परिवार, नौकरी सब कुछ बर्बाद कर देता है और नशे के लिए वह चोरी, डकैती इत्यादि अपराधो को अन्जाम देता है । पुलिस नशा तस्करो पर नकेल कसनें के लिए हर सम्भव प्रयास कर रही है लेकिन आमजन के सहयोग के इसमें सफलता पाना संभव नही है आमजन से अपील है कि वह खुद भी नशें से बचें अपनें परिवार, सहयोगी सबंधियो को भी नशे से बचनें हेतु जागरुक करें और अगर कोई व्यकित नशीले पदार्थो का सेवन करता है या तस्करी करता है तो उसकी सूचना तुरन्त पुलिस को व्टसअप नम्बर 708-708-1100 पर दें । सूचना देंनें वालें व्यकित का नामपता गुप्त रखा जायेगा ।