Sikandar on virat babar comparision: जिम्बाब्वे के इस खिलाड़ी ने विराट को लेकर कही ऐसी बात की...
BREAKING

Sikandar on virat babar comparision: जिम्बाब्वे के इस खिलाड़ी ने विराट को लेकर कही ऐसी बात की...

Sikandar on virat babar comparision

Sikandar on virat babar comparision: जिम्बाब्वे के इस खिलाड़ी ने विराट को लेकर कही ऐसी बात की...

नई दिल्ली। Sikandar on virat babar comparision: पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम वर्तमान में आइसीसी रैंकिंग(ICC Ranking) में क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट के टाफ थ्री में शामिल हैं। यही कारण है कि आए दिन उनकी तुलना वर्ल्ड के बेस्ट बल्लेबाज(best batsman in the world) माने जाने वाले विराट कोहली से होते रहती है। उन्होंने अपने प्रदर्शन के दम पर अपना एक बड़ा मुकाम हासिल किया है और अब उनकी गिनती कुछ खास और बड़े क्रिकेटरों में होने लगी है।

लेकिन जिम्बाब्वे के ऑलराउंडर सिकंदर रजा(All-rounder Sikandar Raza) से जब कोहली और बाबर आजम(Babar Azam) की तुलना को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि 'ये दोनों उसी श्रेणी में आते हैं जिस श्रेणी में टाइगर वुड्स और मोहम्मद अली आते हैं।' रजा हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ हुए वनडे सीरीज के बाद सुर्खियों में आए थे। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ लगातार दो शतकीय पारी खेली थी और अपने टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

दाएं हाथ के बल्लेबाज ने पहले वनडे में 135 और दूसरे वनडे में 117 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली थी। सिकंदर को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए 'प्लेयर ऑफ द सीरीज के पुरस्कार से नवाजा गया था।'

एक यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि 'विराट भाई एक ऑल-फॉर्मेट खिलाड़ी हैं। मैं विराट को टाइगर वुड्स और मुहम्मद अली के समान ब्रैकेट में रखना चाहूंगा, इन लोगों ने अपने खेल में क्रांति ला दी, उन्होंने बॉक्स के बाहर सोचा और उन्होंने कुछ नया करने की कोशिश की, जिसे बाद में सभी ने अपनाया।'

विराट की फिटनेस पर सिकंदर

विराट की फिटनेस को लेकर सिकंदर रजा ने कहा कि 'क्रिकेट हमेशा फिटनेस के बारे में था, लेकिन जिस तरह से विराट ने युवा पीढ़ी के लिए खेल के उस हिस्से (फिटनेस) को आगे बढ़ाया, वह सराहनीय है और लोगों को इसके लिए उन्हें पर्याप्त श्रेय देना चाहिए।'

आउट ऑफ फार्म विराट को सलाह पर सिकंदर

आउट ऑफ फार्म विराट के बारे में जब उनसे पूछा गया कि वह विराट को क्या सलाह देना चाहते हैं तो इस बल्लेबाज ने बताया कि "मुझे नहीं लगता कि 16-20 हजार के करीब रन बनाने वाले खिलाड़ी को सलाह देने के लिए मेरे पास पर्याप्त अनुभव है, मैं उसे क्या बताऊं? मैं उसे कुछ नहीं बता सकता"। उन्होंने आगामी टी20 वर्ल्ड कप में भारत, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान को फेवरेट बताया।