Raksha Bandhan

इस साल रक्षाबंधन पर रहेगा भद्रा का साया, देखें शुभ मुहूर्त

Rakshabandhan

Raksha Bandhan

रक्षा बंधन सनातन धर्म का एक महत्वपूर्ण पर्व है, जो भाई-बहन के प्यार भरे रिश्ते का प्रतीक है। यह त्योहार हर साल श्रावण माह पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है, इस साल यह सोमवार, 19 अगस्त 2024 को मनाया जाएगा। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, बहनें इस शुभ अवसर पर अपने भाईयों को राखी बांधती हैं और उन्हें मिठाईयां खिलाती हैं।

रक्षाबंधन शुभ योग
हिंदू पंचांग के अनुसार, इस बार रक्षाबंधन पर कई शुभ योग का निर्माण हो रहा है। इस तिथि पर शोभन योग पूरे दिन रहेगा। इसके साथ ही सर्वार्थ सिद्धि योग सुबह 05 बजकर 53 मिनट से लेकर 08 बजकर 10 मिनट तक रहेगा। वहीं, रवि योग भी सुबह 05 बजकर 53 मिनट से लेकर 08 बजकर 10 मिनट तक रहेगा। सोमवार को पडऩे की वजह से यह दिन और भी शुभ माना जा रहा है।

भद्रा योग 
ज्योतिषियों की गणना मानें, तो रक्षाबंधन पर इस साल भद्रा का साया बना रहेगा। इसका असर इस तिथि पर सुबह 06 बजकर 05 मिनट से लेकर दोपहर 01 बजकर 32 मिनट तक रहेगा। ऐसा कहा जाता है कि भूलकर भी इस दौरान राखी नहीं बांधनी चाहिए, क्योंकि यह समय किसी भी शुभ कार्य के लिए अच्छा नहीं माना जाता है। बता दें, सनातन धर्म में मांगलिक कार्यों को करते समय समय भद्राकाल का विशेष ध्यान दिया जाता है।

 ऐसी मान्यता है कि इस दौरान किए गए कार्यों में अनहोनी होने की संभावना होती है। वहीं, इस काल में राखी बांधना, मुंडन, गृह प्रवेश, विवाह से जुड़े कार्यक्रम, पूजा-अनुष्ठान आदि जैसे कार्य करना बेहद अशुभ माना जाता है।

- यथा पूर्णिमायां भद्रारहितायां त्रिमुहूत्र्ताधिकोदय व्यापिन्यामपराले प्रदोषे वा कार्यम

 

यह भी पढ़ें-

जीवन को मंगलमय बनाए रखने के लिए सावन में करें शिव पुराण का पाठ, देखें क्या है खास

हरियाली अमावस्या पर करें राशि अनुसार दान, चमक जाएगी किस्मत, देखें क्या है खास

भगवान गणेश की कृपा पाने के लिए ऐसे करें पूजा, जीवन से मिट जाएंगे सारे विघ्न