इस टीवी एक्ट्रेस की कार एक्सीडेंट में हुई मौत, बहन समेत तीन लोग बुरी तरह घायल
BREAKING

इस टीवी एक्ट्रेस की कार एक्सीडेंट में हुई मौत, बहन समेत तीन लोग बुरी तरह घायल

Pavitra Jayaram Passes Away

Pavitra Jayaram Passes Away

Pavitra Jayaram Passes Away: साउथ सिनेमा से एक दुखभरी खबर सामने आई है. तेलुगू और कन्नड़ टीवी सीरियल में बतौर एक्ट्रेस नजर आने वाली पवित्रा जयराम का निधन हो गया है. उनके निधन से फैंस को तगड़ा झटका लगा होगा लेकिन ये खबर पूरी तह से सच है. आंध्र प्रदेश के महबूबनगर के पास एक भयंकर कार एक्सीडेंट हुआ जिसमें एक्ट्रेस का निधन हो गया.

तेलुगू टेलीविजनय सीरीज 'त्रिनयनी' में तिलोत्तमा का रोल प्ले करने वाली पवित्रा जयराम इस शो से काफी लोकप्रिय हो गई थीं. उन्होंने इसके अलावा भी कई टीवी शोज किए हैं. इंस्टाग्राम पर भी वो एक्टिव थीं और अब फैंस उनके पुराने पोस्ट देखकर यकीन नहीं कर पा रहे कि वो अब नहीं हैं.

साउथ टेलीविजन एक्ट्रेस पवित्रा जयराम का निधन

तेलुगु टेलीविजन सीरीज 'त्रिनयनी' में तिलोत्तमा का रोल पवित्रा जयराम ने काफी बेहतरीन किया था. इसी भूमिका से ज्यादा फेमस हुईं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक,आंध्र प्रदेश के मेहबूबनगर के पास एक भीषण कार दुर्घटना हुई जिसमें एक्ट्रेस पवित्रा जयराम की मौके पर ही मौत हो गई. हैदराबाद से वानापर्थी आ रही एक बस कार के दाहिने हिस्से से टकराई और ये हादसा कर्नाटक के मांड्या जिले के हनाकेरे लौटते समय हुआ.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस घटना में पवित्रा की चचेरी बहन अपेक्षा, ड्राइवर श्रीकांत और साउथ एक्टर चंद्रकांत भी सवार थे जो गंभीर रूप से घायल हुए हैं. इस हादसे ने मनोरंजन इंडस्ट्री को झकझोर कर रख दिया है. इंडस्ट्री के कई लोगों ने उनके निधन पर दुख जताया है. 

बता दें, पवित्रा जयराम ने साल 2009 में कन्नड़ टीवी सीरियल 'जोकली' से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने कई कन्नड़ टीवी सीरियल किए. इसके साथ ही पवित्रा जयराम ने तेलुगू टीवी सीरियल भी किए हैं. जानकारी के मुताबिक, इन्होंने एक बिजनेसमैन से शादी की थी जिनसे उन्हें एक बेटा और एक बेटी हैं. सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस एक्टिव थीं और उनका लास्ट पोस्ट खबर लिखे जाने तक 2 घंटे पहले का शेयर किया गया था.