हिमाचल प्रदेश में इस बार 10 दिन देरी से शुरू होगा कॉलेजों का सत्र, वेकेशन शेड्यूल जारी
- By Arun --
- Thursday, 25 May, 2023
शिमला:हिमाचल प्रदेश के सरकारी डिग्री कॉलेजों में प्रदेश सरकार की ओर से नए सत्र के लिए एडमिशन और छुट्टियों का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। प्रदेश सरकार की ओर से इस बारे में गुरुवार को अधिसूचना जारी कर दी गई है। एचपीयू और एसपीयू मंडी सहित प्रदेश के 140 कॉलेजों सहित प्राइवेट संस्थानों में इस बार 30 जून से एडमिशन प्रक्रिया शुरू होगी। 8 दिन एडमिशन के लिए मिलेंगे जबकि पहली मेरिट लिस्ट 8 जुलाई को लगाई जाएगी। इसके बाद छात्रों को 10 जुलाई से 12 जुलाई यानी 3 दिन फीस जमा करने के लिए मिलेंगे। इसके बाद कॉलेजों में 12 जुलाई को दूसरी मेरिट लिस्ट लगाई जाएगी जिसके लिए छात्र 14 जुलाई तक फीस जमा करवा सकते हैं।
प्रथम सत्र के छात्रों के लिए 15 से 17 जुलाई तक 2 दिन का ओरिएंटेशन प्रोग्राम होगा और इसके बाद रेगुलर पढ़ाई 18 जुलाई से शुरू होगी। खास बात यह है कि इस बार प्रदेश के कॉलेजों में 10 दिन देरी से सत्र शुरू होगा। कॉलेजों में हर साल 20 जून से एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो जाती थी लेकिन कोविड-19 शेड्यूल में बदलाव किया गया था। ऐसे में इस बार 10 दिन देरी से कॉलेजों में नया सत्र शुरू होगा।
इस बार टीचिंग डे 116 दिन के रहेंगे। वहीं, समर वेकेशन 5 जुलाई से 29 जुलाई तक 25 दिन की होगी। दिवाली ब्रेक 5 दिन की होगी। वही विंटर वेकेशन 35 दिनों यानी 1 जनवरी से 4 फरवरी तक रहेगी । इसके बाद एक अप्रैल से 23 मई 53 दिन परिक्षाओं के लिए मिलेंगे। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय सहित एसपीयू मंडी के लिए भी यही शेड्यूल लागू होगा।