इस बार जिले में डिजिटल जनगणना
इस बार जिले में डिजिटल जनगणना
केंद्र सरकार द्वारा नियुक्त डायरेक्टर जनगणना डॉ अभिषेक जैन ने अधिकारियां से मीटिंग कर तैयारियों को जायजा लिया
मोहाली। वीआईपी जिले में इस बार जनगणना डिजिटल तरीके से होगी। डिजिलट जनगणना के लिए गिनतीकारों को अपने मोबाइल फोन पर विशेष रूप में तैयार की एप डाउनलोड करनी होगी। इसके लिए केंद्र सरकार द्वारा नियुक्त डायरेक्टर जनगणना डॉ अभिषेक जैन ने अधिकारियों से मीटिंग कर तैयारियों की समीक्षा की। जिला प्रबंधकीय कांप्लेक्स में इस दौरान मीटिंग हुई। इसमें डीसी ईशा कालिया अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर जनरलकोमल मित्तल, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (व) डॉ हिमांशु अग्रवाल, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर शहरी पूजा सयाल व नगर निगम के कमिश्नर कमल कुमार गर्ग हाजिर थे। इस मौके उन्होंने अधिकारियों को कहा कि वार्ड, मोहल्लों, गांवों, कस्बो व शहरों की उचित सूची तैयार कर भेजी जाए। ताकि जनगणना संबंधी अगली कार्रवाई समय से शुरू की जा सके। उन्होंने कहा कि शहर व गांवों में बन रहे वार्डों व कॉलोनियों आदि को भी लिस्ट में शामिल किया जाए। ताकि हर इलाके को जनगणना के घेरे में शामिल किया जा सकें। जन्म व मरन सर्टिफिकेट नियमों का पालन करने पर जोर देते हुए डॉ अभिषेक जैन ने कहा कि मौत का सर्टिफिकेट लेने के समय मौत का कारण लिखना बडा जरूरी है। भले ही मौत घर या अस्पताल में क्यो न हुई हो। उन्होंने कहा कि इस संंबंधी जिला स्तरीय कमेटी गठित की जाए। ताकि समय से उक्त हिदायतों की पालना की जा सकें। डिप्टी कमिश्नर ईशा कालिया ने कहा कि जनगणना बहुत ही महत्वपूर्ण है। जिसे पूरी तनदेही से पूरा किया जाए। इस मौके खोज अफसर नक्शे कम इंचार्ज सीआरएस वरिंदर कौर व अन्य मेंबर हाजिर थे।