दिल्ली कैपिटल्स को लगा तगड़ा झटका, IPL के बीच ऑस्ट्रेलिया वापस लौटा ये स्टार खिलाड़ी
Mitchell Marsh Returns To Australia
Mitchell Marsh Returns To Australia: आईपीएल 2024 में वापसी की कोशिशों में जुटी दिल्ली कैपिटल्स और उनके फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. टीम के स्टार ऑलराउंडर चोटिल होने के चलते ऑस्ट्रेलिया वापस लौट गए हैं. मार्श अब आईपीएल 2024 में खेलते नहीं दिखेंगे. दरअसल, आईपीएल के खत्म होने के तुरंत बाद 2024 टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है. मार्श ऑस्ट्रेलिया की टी20 टीम के कप्तान हैं. ऐसे में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उन्हें इलाज के लिए वापस बुला लिया है.
हरफनमौला खिलाड़ी मिचेल मार्श दाहिनी हैमस्ट्रिंग में चोट का इलाज कराने के लिए ऑस्ट्रेलिया लौट गए हैं. उनका जाना दिल्ली कैपिटल्स के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है. ईएसपीएन क्रिकइन्फो के अनुसार, मिचेल मार्श को जून में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया का कप्तान बनाया जाना तय है. उन्हें दिल्ली टीम प्रबंधन के साथ परामर्श के बाद वापस बुला लिया गया है. हालांकि, अब वह आईपीएल 2024 में खेल पाएंगे या नहीं, अभी इस पर अंतिम फैसला नहीं आया है.
मिचेल मार्श ने दिल्ली की टीम के लिए पिछला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेला था. वह इसके बाद मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ टीम के पिछले दो मुकाबलों में नहीं खेल पाए थे. इस सीजन में मार्श का सर्वोच्च स्कोर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 23 रन रहा है. राजस्थान ने इस मैच को 12 रन से जीता था. वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ वह खाता खोलने में नाकाम रहे थे.
मार्श के अलावा ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर के चोटिल होने से भी दिल्ली कैपिटल्स की परेशानी और बढ़ गयी है. टीम को अपना अगला मैच बुधवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेलना है. शुक्रवार को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ कैच पकड़ने का प्रयास करते समय वॉर्नर की उंगली में चोट लग गई. उनकी उंगली में सूजन थी और टीम के अहमदाबाद पहुंचने पर उनका स्कैन कराया गया. अभी वॉर्नर के स्कैन पर अपडेट आना बाकी है.