IND vs SL: टी20 में इस श्रीलंकाई गेंदबाज ने रोहित शर्मा को बना दिया है खिलौना, चाहे जब कर देता है आउट
BREAKING
पंजाब में प्रशासनिक फेरबदल; सरकार ने इन IAS-PCS अफसरों को सौंपी नई जिम्मेदारी, यहां पर एक नजर में देखिए पूरी लिस्ट अचानक मौत का फिर एक मंजर.. VIDEO; पत्नी के साथ डांस कर रहे व्यापारी पति की मौत, शादी की सिल्वर जुबली मना रहे थे दोनों हरियाणा में स्कूलों के समय में बदलाव; दुर्गा अष्टमी पर इस टाइम से खुलेंगे स्कूल, इतने बजे होगी छुट्टी, शिक्षा विभाग की अधिसूचना PM मोदी और मनोज कुमार की ये बहुत पुरानी तस्वीर वायरल; खुद प्रधानमंत्री ने शेयर की, बोले- महान अभिनेता के निधन से बहुत दुखी हूं दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का निधन; शर्मीले छवि के थे, देशभक्ति फिल्मों के लिए जाने गए तो 'भारत कुमार' नाम मिला, इंडस्ट्री में शोक

IND vs SL: टी20 में इस श्रीलंकाई गेंदबाज ने रोहित शर्मा को बना दिया है खिलौना, चाहे जब कर देता है आउट

टी20 में इस श्रीलंकाई गेंदबाज ने रोहित शर्मा को बना दिया है खिलौना

IND vs SL: टी20 में इस श्रीलंकाई गेंदबाज ने रोहित शर्मा को बना दिया है खिलौना, चाहे जब कर देता है आउ

नई दिल्ली | भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने धर्मशाला में खेले गए तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में श्रीलंका के खिलाफ अच्छी पारी नहीं खेली और काफी निराश किया। इस मैच में रोहित शर्मा ने 9 गेंदों का सामना करते हुए एक चौके की मदद से 5 रन बनाए। रोहित शर्मा को इस मैच में दुष्मंथा चमीरा ने आउट किया। टी20 इंटरनेशनल मैच में ये छठा मौका था जब चमीरा ने रोहित शर्मा को अपना शिकार बनाया और वो हिटमैन को क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में इंटरनेशनल लेवल पर सबसे ज्यादा बार आउट करने वाले गेंदबाज हैं। 

रोहित शर्मा ने केविन ओ ब्रायन को पीछे छोड़ा और बनाया शर्मनाक रिकार्ड

रोहित शर्मा तीसरे टी20 मैच में 5 रन पर आउट होकर केविन ओ ब्रायन को पीछे छोड़ दिया और वो अब टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा सिंगल डिजिट स्कोर बनाने के मामले में पहले नंबर पर पहुंच गए। रोहित शर्मा टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में में 45वीं बार सिंगल डिटिज स्कोर बनाए। इससे पहले ये रिकार्ड केविन ओ ब्रायन के नाम पर दर्ज था और उनके साथ ऐसा 44 बार हुआ था। मुश्फिकुर रहीम 41 बार ऐसा किया है और वो तीसरे स्थान पर हैं शाहिद अफरीदी चौथे नंबर पर हैं। 

T20I में सबसे ज्यादा सिंगल डिजिट स्कोर बनाने वाले दुनिया के टाप चार बल्लेबाज-

45 - रोहित शर्मा

44 - केविन ओ ब्रायन

41 - मुश्फिकुर रहीम

40 - शाहिद अफरीदी

रोहित ने तोड़ा शोएब मलिक का रिकार्ड

रोहित शर्मा के टी20 इंटरनेशनल करियर का ये 125वां मैच रहा और वो अब क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने पाकिस्तानी खिलाड़ी शोएब मलिक को पीछे छोड़ा जिन्होंने अब तक कुल 124 मैच खेले हैं। वहीं रोहित शर्मा के टी20 करियर की बात करें तो उन्होंने इन 125 मैचों में 32.48 की औसत से 3313 रन बनाए हैं और उनके नाम पर चार शतक दर्ज है। क्रिकेट के इस प्रारूप में उनका बेस्ट स्कोर 118 रन है।