Twitter Employees Layoff: ट्विटर में छंटनी को लेकर एलन मस्क बना रहे हैं नै योजना, जानिए क्या है बड़ी खबर
Twitter Employees Layoff
Twitter Employees Layoff: दुनिया के सबसे अमीर आदमी और टेस्ला के सीईओ एलोन मस्क ने ट्विटर का स्वामित्व लेने के कुछ ही दिनों बाद छंटनी का संकेत दिया है। डील पूरी होते ही वह लगातार एक्शन में नजर आ रहे हैं। डील पूरी होने से पहले ही ट्विटर के कर्मचारियों में नौकरी जाने का डर सता रहा था. अब एक बार फिर कर्मचारियों को डराने वाली खबर सामने आई है। द हिल के मुताबिक, बिना समय बर्बाद किए एलोन मस्क अब इसे फिर से तैयार करने के साथ-साथ कर्मचारियों को काटने की योजना बना रहे हैं।
यह पढ़ें: RBI MPC Meeting: 3 नवम्बर को होगी RBI की मौद्रिक नीति समिति की बैठक, जानिए क्या हो सकता है बड़ा....
ट्विटर में आए इस बदलाव को लेकर नई-नई बातें सामने आ रही हैं. अब खबर है कि Elon Musk जल्द ही कई बड़े बदलाव करने वाले हैं। वह ट्विटर को नए तरीके से चलाना चाहते हैं। मस्क ने भी माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म की नीतियों में सुधार करना शुरू कर दिया है। जैसे ही वह मालिक बने, उन्होंने सबसे पहले कंपनी के सीईओ पराग अग्रवाल और वित्त प्रमुख नेड सहगल सहित कई अधिकारियों को नौकरी से निकाल दिया।
कंटेंट मॉडरेशन पॉलिसी में बदलाव के बारे में मस्क ने एक ट्वीट में कहा है कि ट्विटर व्यापक दृष्टिकोण के साथ कंटेंट मॉडरेशन काउंसिल की स्थापना करेगा। इस परिषद के आयोजन से पहले कोई बड़ा भौतिक निर्णय या खाता बहाली नहीं होगी। उन्होंने यह भी संकेत दिया है कि प्रतिबंधित खातों को लेकर भी बदलाव किए जा सकते हैं।
यह पढ़ें: क्या LIC होल्डर्स को मिलेगा बेहतर रिटर्न, जानिए सरकार ने क्या उठाया ये बड़ा कदम
बता दें, कुछ दिन पहले इस खबर में यह भी जिक्र किया गया था कि मस्क ने अपने संभावित निवेशकों से ट्विटर को खरीदने के लिए कहा है कि उनकी योजना से ट्विटर के 7,500 कर्मचारियों में से लगभग 75 प्रतिशत की कटौती होगी। हालांकि, कर्मचारियों को शांत करने के लिए, ट्विटर ने तब एक बयान जारी किया, जिसमें स्पष्ट रूप से कहा गया कि कंपनी फिलहाल ऐसी किसी भी छंटनी पर विचार नहीं कर रही है।
ट्विटर के जनरल काउंसल सीन एडगेट ने अपनी कंपनी के कर्मचारियों को एक मेल में जानकारी दी थी कि कंपनी इस तरह की किसी बड़ी छंटनी पर विचार नहीं कर रही है। ऐसे में कंपनी के कर्मचारियों को ऐसी किसी खबर से घबराने की जरूरत नहीं है.