इस भारतीय क्रिकेटर के दिल में था छेद, 21 की उम्र में हुई सर्जरी, BCCI ने बचाई जान
Yash Dhull Heart Surgery
Yash Dhull Heart Surgery: भारतीय टीम को अपनी कप्तानी में अंडर-19 का वर्ल्ड कप जिताने वाले यश धुल (Yash Dhull) को लेकर बड़ा खुलासा हुआ. बताया गया कि यश के दिल में छेद था, जिसके लिए उन्हें सर्जरी करवानी पड़ी. हालांकि अब यश की क्रिकेट के मैदान पर वापसी हो चुकी है और वह दिल्ली प्रीमियर लीग में सेंट्रल दिल्ली किंग्स के लिए खेल रहे हैं. यश के लिए सर्जरी का एहसास बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा क्योंकि उन्हें क्रिकेट से दूर रहना पड़ा.
बता दें कि यश के कोच राजेश नागर ने पीटीआई से बात करते हुए इस बात का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि नेशनल क्रिकेट अकेडमी में नियमित स्कैन के दौरान पता चला था कि यश के दिल में छोटा सा छेद है. आगे उन्होंने बताया कि यह कोई ज्यादा बड़ी सर्जरी नहीं थी.
बीते बुधवार यश के कोच ने कहा, "यह कोई बड़ी सर्जरी नहीं थी. उन्हें ठीक होने में करीब 10 से 15 दिन लगे. फिलहाल वह अपने खेल और फिटनेस के मामले में 100 प्रतिशत नहीं हैं. मैं कहूंगा कि वह 80 फीसद फिट हैं, लेकिन काफी अच्छे हैं." हालांकि धुल को खेलने के लिए एनसीए से फिटनेस का सर्टिफिकेट मिल चुका है.
दिल्ली प्रीमियर लीग के दौरान खुद यश ने अपनी सर्जरी के बारे में बात करते हए कहा कि पहले कुछ चीजे़ं हुईं. मैं रिकवर करके आया हैं. थोड़ा वक्त लग रहा है, लेकिन में पॉजिटिव हूं और अपने खेल को 100 फीसद दूंगा.
अब तक ऐसा रहा यश का करियर
दिल्ली के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले यश धुल ने अब तक 23 फर्स्ट क्लास मैच, 19 लिस्ट ए और 19 टी20 मैच खेल लिए हैं. फर्स्ट क्लास की 40 पारियों में उन्होंने 44.72 की औसत से 1610 रन बना लिए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 5 शतक और 5 अर्धशतक निकले, जिसमें हाई स्कोर 200* रनों का रहा. इसके अलावा लिस्ट ए की 16 पारियों में उन्होंने 49.00 की औसत से 588 रन बनाए, जिसमें 1 शतक और 2 अर्धशतक शामिल रहे. बाकी टी20 की 18 पारियों में यश ने 45.23 की औसत और 127.27 के स्ट्राइक रेट से 588 रन स्कोर कर लिए हैं.
यह भी पढ़ें:
जय शाह बने ICC के नए चेयरमैन, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले हुआ बड़ा बदलाव
पेरिस पैरालिंपिक : भारत की भाविना पटेल पर नजर, पैरा टेबल टेनिस में चीन से मिल सकती है कड़ी चुनौती