Haryana IAS Rani Nagar ने हत्या की आशंका जताई, फेसबुक पर लिखी ये बात
BREAKING
PM Kisan Yojana की 19वीं किस्त जारी; 9 करोड़ से अधिक किसानों को भेजे 2-2 हजार रुपए, आपके नहीं आए तो क्या करें? सोशल मीडिया पर IIT Baba बुरे फंसे; चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान से भारत के हारने की भविष्यवाणी की थी, अब लोग ये हाल कर रहे बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार का महाकुंभ में संगम स्नान; पूजा-अर्चना करते दिखे, CM योगी आदित्यनाथ की तारीफ जमकर की, VIDEO PM मोदी बोले- कोई पैसे मांगे तो सीधे मुझे चिट्ठी लिखना; लोगों से कहा- बाकी सब मैं देख लूंगा, अब ऐसे लोगों की आएगी आफत VIDEO सोनीपत में फैक्ट्री में लगी भीषण आग; यहां प्लास्टिक ड्रम बनते, तेज लपटों के बीच धुएं का गुबार दूर तक फैला, कर्मचारी जान बचाकर भागे

इस हरियाणा IAS अधिकारी को खुद के मर्डर का डर, एक तस्वीर शेयर की और लिख डाला ये बयान

Haryana IAS Rani Nagar

Haryana IAS Rani Nagar

Haryana IAS News : हरियाणा कैडर की एक महिला आईएएस अफसर ने खुद की हत्या की बड़ी बात कही है| महिला आईएएस अफसर का नाम है रानी नागर| हरियाणा आईएएस अफसर रानी नागर काफी चर्चित हैं और अब उनके द्वारा ऐसी बात कह जाने से वह और ज्यादा चर्चा में आ गईं हैं| IAS रानी नागर (IAS Rani Nagar) ने आज शनिवार सुबह ही अपने फेसबुक हैंडल पर एक तस्वीर के साथ अपनी हत्या के संबंध में बयान जारी किया है|

Haryana IAS Rani Nagar
Haryana IAS Rani Nagar

 

IAS रानी नागर ने फेसबुक हैंडल पर जो एक तस्वीर जारी की उसमें कारतूस, ताबीज और अन्य लोहे का सामान दिख रहा है| तस्वीर के साथ IAS रानी नागर ने लिखा- ''मैं मार्च 2022 के अंत से उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद स्थित नेहरूनगर II-A-220 में अपने पिता के घर पर रह रही हूं। IAS रानी नागर ने कहा कि इस सब सामान को इस घर में मेरे कमरे में रखा गया है ताकि जब मैं नाजायज दबाव के आगे न झुकूं तो मुझे जान से मारने की धमकी दी जा सके''।

IAS रानी नागर (Haryana IAS Rani Nagar) ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि ''मैं रानी नागर आईएएस हरियाणा आज 23 अप्रैल 2022 को सुबह 8 बजकर 09 मिनट पर भारत के संविधान के अनुसार ईश्वर की शपथ पर यह बयान दर्ज कराती हूं कि यदि निकट भविष्य में अपराधियों द्वारा मेरी हत्या कर दी जाती है तो इस शपथ के कथन को वैध साक्ष्य के रूप में स्वीकार किया जाएगा''।

Haryana IAS Rani Nagar
Haryana IAS Rani Nagar
Haryana IAS Rani Nagar
Haryana IAS Rani Nagar

बतादें कि, आईएएस रानी नागर (Haryana IAS Rani Nagar) मूल रूप से उत्तर प्रदेश की रहने वाली हैं| वे 2014 बैच हरियाणा कैडर की आईएएस अफसर हैं। इस समय वह हरियाणा में सीआरआई विभाग में अतिरिक्त सचिव के पद पर तैनात हैं| आईएएस रानी नागर इससे पहले भी तमाम वजहों से चर्चा में आ चुकी हैं|