जहाज़ में सफर पर जानें से पहले रखदे ये फल घर पर, नहीं तो होगी जेल,जाने क्या है इसके पीछे की वजह
- By Sheena --
- Thursday, 17 Aug, 2023
This Fruit is Ban to Take in Flight Know Why
This Fruit is Ban to Take in Flight: यूं तो लोग सफर में जाते हुए बहुत से चीज़े लेकर जाते है। कपड़ो से लेकर इलैक्ट्रिक चीज़े और यहां तक की सोना चांदी भी लेकर जाते है, लेकिन इसमें भी कुछ हदें रखी जाती है जो की कस्टम डिपार्टमेंट की तरफ से तय की जाती है। क्योंकि लोग गैर क़ानूनी तरिके से बहुत से अवैध सामान को छुपा कर लेकर जाते है जो की जुर्म माना गया है। अब सामान के वज़न और हैंडबैग को लेकर नियम के बारे में तो हर कोई जानता है लेकिन कई बार उन चीज़ों को लेकर हम अनजान रह जाते हैं, जो फ्लाइट में आपको लेकर नहीं जानी होती हैं। खासतौर पर खाने-पीने की चीज़ों को लेकर बनाए गए नियम हमें नहीं पता होते। अब अगर कोई आपसे पूछे कि फ्लाइट में कौन का फल ले जाना मना होता है, तो हर कोई सोचने लग जाएगा। क्योंकि ये बात सोचने वाली ही है कि फल फ्लाइट में ले जाना कैसे मना होगा? आपको बताते है इसके पीछे क्या वजह है।
ये फल को ले जाने पर है पाबंदी
ये सवाल इतना पेंचीदा है कि सुनकर ही आपका दिमाग दौड़ने लगा होगा। आखिर किसी फल को हवाई यात्रा में ले जाने की मनाही क्यों होगी? तो इस सवाल का जवाब ये है कि पूजा-पाठ और अनुष्ठान में ज़रूरी माने जाने वाले नारियल को आप हवाई यात्रा में अपने साथ नहीं ले जा सकते हैं। इस पर पाबंदी लगाने के पीछे वजह है सूखे नारियल का ज्वलनशील होगा। आप सूखा या साबुत दोनों ही नारियल अपने साथ फ्लाइट में नहीं ले जा सकते हैं। चूंकि कोई भी ज्वलनशील सामान फ्लाइट में नहीं जा सकता, ऐसे में नारियल पर भी पाबंदी लागू होती है।
ये सामान भी ले जाना है मना
ज्वलनशील पदार्थों की लिस्ट में फ्लाइट में तंबाकू, गांजा, हीरोइन और शराब ले जाने की भी मनाही होती है. इसके अलावा पेपर स्प्रे और छड़ी जैसी चीज़ें भी आप हवाई यात्रा के दौरान नहीं ले जा सकते हैं। रेज़र, ब्लेड, नेल कटर और नेल फाइलर भी चेक इन के दौरान निकलवा दिया जाता है क्योंकि ये औज़ार की कैटेगरी में आते हैं। स्पोर्ट्स आइटम को भी ले जाने पर मनाही होती है। लाइटर, थिनर, माचिस, पेंट जैसी आग पकड़ने वाली चीज़ें भी यात्रा में नहीं ले जाई जा सकती हैं। बिना फ्यूल का लाइटर और ई सिगरेट को कुछ नियमों के तहत ले जाया जा सकता है।