बिना शादी के मां बनी बॉलीवुड की यह मशहूर एक्ट्रेस, एक क्रिकेटर से प्यार में मिला धोका
![एक वक्त था जब नीना गुप्ता को बैड गर्ल के नाम से जाना जाता था।](https://www.arthparkash.com/uploads/neena-gupta-to-pen-memoir-sach-kahun-toh-will-hit-the-shelves-in-2021.webp)
Neena Gupta: बॉलीवुड में कई ऐसी एक्ट्रेस है जिन्होंने बिना शादी के ही बच्चे एडॉप्ट किए है, बॉलीवुड कल्चर में बिना शादी के मां बन जाना, या शादियां और रिलेशनशिप्स को तोड़कर किसी दूसरे के साथ मिंगल हो जाना बड़ा ही आम बात है, लेकिन बॉलीवुड के इस कल्चर से बिल्कुल अलग थी एक एक्ट्रेस, जिन्होंने अपने पार्टनर से सच्चा प्यार किया और उसके जानें के बाद भी उनका इंतजार किया। समाज और घरवालों के गंदे गंदे तनों के बीच भी उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और आज एक सिंगल पेरेंट बन कर बॉलीवुड में काम कर खूब तरक्की कर रही है।
65 की उम्र में भी एक्टिव है ये एक्ट्रेस
हम बात कर रहे हैं हिंदी सिनेमा की बेबाक और बिंदास अभिनेत्री नीना गुप्ता की। नीना गुप्ता 65 साल की उम्र में भी बॉलीवुड में एक्टिव है और ब्लॉकबस्टर फिल्म में नजर आ चुकीं हैं। हालांकि सफलता के पीछे उनका बहुत बड़ा संघर्ष है, उनका जीवन एक फिल्मी कहानी की तरह है जिसमें संघर्ष प्यार और फिर सफलता की कहानी है। अपनी आत्मकथा “सच कहूं तो” में उन्होंने अपनी जिंदगी के बारे में कई बातें साफ तौर पर बताइ। नीना गुप्ता हमेशा से अपनी जवाबों से लोगों को उनकी बोलती बंद कर देते हैं, उनका बेबाक नेचर उनकी निजी जिंदगी में साफ़ झलकता है। नीना गुप्ता न सिर्फ एक्टिंग बल्कि अपनी फैशन सेंस के लिए भी पॉपुलर है। वह अपनी शॉर्ट ड्रेस और बोल्ड अंदाज को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं लेकिन इसके पीछे उनकी कहानी बड़ी ही दर्दनाक है।
एक वक्त पर बैड गर्ल का टैग मिला
एक वक्त था जब नीना गुप्ता को बैड गर्ल के नाम से जाना जाता था। नीना गुप्ता ने बताया कि उन्होंने आईआईटी के स्टूडेंट से पहले शादी की थी, एक साल बाद यह शादी टूट गई। नीना गुप्ता ने अपनी किताब में बताया कि क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स से उनकी पहली मुलाकात जयपुर की एक पार्टी में हुई थी, पहले ही मुलाकात में वह उनसे काफी प्रभावित हो गई। कुछ दिनों के बाद फिर दिल्ली एयरपोर्ट पर मिले और बातचीत करने लगे और इसके बाद उनका रिश्ता काफी लंबे समय तक चला। इस रिश्ते में वह प्रेग्नेंट हुई और जब उन्होंने विवियन रिचर्ड को बताया तो वे उनके साथ नहीं खड़े हुए, लेकिन फिर भी नीना गुप्ता ने अकेले ही अपनी बेटी मसाबा को दुनिया में लाने का निर्णय किया।
49 की उम्र में मिला सच्चा प्यार
अपनी किताब सच कहूं तो, में नीना गुप्ता ने कई घटनाओं के बारे में बताया है, और अपने लव ऑफ द लाइफ के बारे में जिक्र भी किया है। 49 की उम्र में नीना गुप्ता को विवेक मेहरा के साथ दुबारा प्यार हुआ, और उन्होंने शादी कर ली। विवेक मेहरा दिल्ली की एक कंपनी में चार्टर्ड अकाउंटेट की जॉब करते थे। नीना गुप्ता ने 49 की उम्र तक अपनी बेटी मसाबा को एक सिंगल पेरेंट बन कर ही संभाला है, और एक वॉरियर के रूप में सामने आई।