श्री अमरनाथ जी की तीर्थयात्रा में शामिल होने के लिए श्रद्धालुओं के लिए जरूरी है यह डॉक्यूमेंट
श्री अमरनाथ जी की तीर्थयात्रा में शामिल होने के लिए श्रद्धालुओं के लिए जरूरी है यह डॉक्यूमेंट
जरुरी सूचना
श्री अमरनाथ जी की तीर्थयात्रा में शामिल होने के लिए श्रद्धालुओं के पास आधार कार्ड होना जरूरी है, अन्यथा वह बाबा बर्फानी के दर्शन से वंचित हो सकते हैं।
इसलिए जरूरी है कि जिनके पास आधार कार्ड नहीं है वह इसे बनवाएं और फिर इसे प्रमाणित भी करवाएं। इस संदर्भ में जम्मू कश्मीर प्रशासन ने सोमवार को अधिसूचना जारी कर दी है।
प्रदेश के सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी किए आदेश के मुताबिक अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra 2022) करने के इच्छुक यात्रियों को आधार कार्ड लेकर प्रदेश में पहुंचना होगा. इसके बिना यात्रा करने पर उन्हें वापस लौटाया जा सकता है.
यात्रियों की पहचान पुख्ता करने के लिए आधार कार्ड अनिवार्य किया गया है. इस आधार कार्ड का स्पेशल मशीनों के जरिए वेरिफिकेशन भी किया जाएगा