हिसार में दर्दनाक हादसा: पशु को बचाने के चक्कर में इस डॉक्टर और खिलाड़ी की मौत

हिसार में दर्दनाक हादसा: पशु को बचाने के चक्कर में इस डॉक्टर और खिलाड़ी की मौत

Tragic accident in Hisar

Tragic accident in Hisar

हिसार। Tragic accident in Hisar: हरियाणा से एक दुःख दायीं ख़बर(sad news) आ रही हे हिसार में हांसी के समीप एक गांव में एक ड़ाक्टर और एक खिलाड़ी की दर्दनाक मौत(painful death) हो गई हे । जानकारी के अनुसार सोरखी के पास हुए सड़क हादसे में उमरा निवासी 2 युवकों की मौत हो गई। हादसा(Accident) गाड़ी के आगे पशु आने से हुआ। गाड़ी बेकाबू(car out of control) होकर सड़क किनारे ड्रेन में जा गिरी। हादसे को लेकर पुलिस की छानबीन जारी है।

        बताया जा रहा हैं कि उमरा निवासी डॉ सतीश और खिलाड़ी राकेश गाड़ी में सवार होकर अपने दोस्त से मिलने सोरखी गांव में जा रहें थे। इसी बीच गाड़ी के आगे एक पशु आ गया। पशु से बचने का प्रयास किया गया तो गाड़ी बेकाबू होकर ड्रेन में जा गिरी। ड्रेन की गहराई 20 फुट के करीब बताई जा रही है।

सड़क किनारे की यह ड्रेन गहरी तो थी ही, साथ में इसमें गंदा पानी भरा हुआ था। हादसे में गाड़ी में सवार डॉ सतीश और खिलाड़ी राकेश की मौत हो गई।। डॉ सतीश की उम्र 33 वर्ष और खिलाड़ी राकेश की उम्र 24 साल बताई जा रही है। राकेश की अभी तक शादी नही हुई थी। डॉ सतीश के एक लडका और एक लड़की 2 बच्चे हैं। पुलिस हादसे को लेकर छानबीन कर रही है।

यह पढ़ें: 

यह पढ़ें: