इस धाकड़ बल्लेबाज ने 64 गेंदों में ठोक दिए 154 रन, टूट गया बिग बैश में सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड

इस धाकड़ बल्लेबाज ने 64 गेंदों में ठोक दिए 154 रन, टूट गया बिग बैश में सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड

इस धाकड़ बल्लेबाज ने 64 गेंदों में ठोक दिए 154 रन

इस धाकड़ बल्लेबाज ने 64 गेंदों में ठोक दिए 154 रन, टूट गया बिग बैश में सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड

नई दिल्ली। बिग बैश लीग के 56वें मुकाबले में मेलबर्न स्टार्स का सामना होबार्ट हरिकेंस के साथ हुआ। इस मैच में मेलबर्न स्टार्स के बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल ने बिग बैश लीग इतिहास की सबसे बड़ी पारी खेल डाली और उनकी टीम को 106 रन से जीत मिली। इस मैच में होबार्ट ने टास जीतकर मेलबर्न को बल्लेबाजी का न्योता दिया और इस टीम ने मैक्सवेल व स्टानिस (75*) की पारी के दम पर 20 ओवर में 2 विकेट पर 273 रन ठोक डाले। इसके जवाब में होबार्ट की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 167 रन की बना पाई और उसके 106 रन से हार मिली। यही नहीं मेलबर्न ने बीबीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर भी इस मैच में बना डाला। 

ग्लेन मैक्सवेल ने रचा डाला इतिहास

मेलबर्न के बल्लेबाज मैक्सवेल ने अपनी पारी के दम पर बीबीएल में इतिहास रच दिया और सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी खेल डाली। उन्होंने इस मुकाबले में पहले 20 गेंदों पर अपने 50 रन पूरे किए। इसके बाद उन्होंने 41 गेंदों पर अपना 100 रन पूरा किया। वहीं इस मुकाबले में उन्होंने 64 गेंदों का सामना करते हुए 4 छक्के और 22 चौकों की मदद से नाबाद 154 रन ठोक दिए। इस पारी के दौरान उनका स्ट्राइक रेट 240.62 का रहा। इस पारी के साथ ही उन्होंने मार्कस स्टाइनिस का रिकार्ड तोड़ दिया। 

मैक्सवेल से पहले बीबीएल में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकार्ड स्टाइनिस के नाम पर दर्ज था। उन्होंने साल 2020 में नाबाद 147 रन की पारी खेली थी, लेकिन अब मैक्सी ने नाबाद 154 रन की पारी खेलकर उनका रिकार्ड तोड़ दिया और पहले स्थान पर आ गए। 

बिग बैश लीग में चार सबसे बड़ी पारी-

154* रन- ग्लेन मैक्सवेल vs HH- Melbourne 2022

147* रन- मार्कस स्टाइनिस- vs SS Melbourne 2020

130* रन- मैथ्यू वेड- vs AS Adelaide 2020

127 रन- बी मैकडरमोट vs MR Docklands 2021