इस बैंक ने ब्याज दरों में किया इजाफा, अब एक साल की एफडी पर ग्राहकों को मिलेगा 7.5% का फायदा
FD Rate Hike
FD Rate Hike: साउथ इंडियन बैंक (South Indian Bank) ने 2 करोड़ रुपये से कम की फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposits) पर मिलने वाले ब्याज (Interest Rate) में इजाफा किया है. प्राइवेट सेक्टर के इस बैंक ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर कहा है कि 20 जनवरी 2023 से FD पर नई ब्याज दरें लागू हो चुकी हैं. बैंक सात दिनों से लेकर 10 साल तक में मेच्योर होने वाली फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर ब्याज ऑफर कर रहा है. अगर इस अवधि के लिए कोई आम नागरिक FD करता है, तो उसे 2.65 फीसदी से लेकर 6.00 फीसदी तक का ब्याज मिलेगा. वहीं, वरिष्ठ नागरिकों को समान अवधि की FD पर 3.15 फीसदी से 6.50 फीसदी तक का ब्याज मिलेगा.
100 दिनों की डिपॉजिट पर ब्याज दर / Interest rate on 100 days deposit
बैंक 7 से 30 दिनों में मैच्योर होने वाली डिपॉजिट पर 2.65 फीसदी की दर से ब्याज ऑफर कर रहा है. 31 से 90 दिनों में परिपक्व होने वाली डिपॉजिट पर बैंक 3.25 फीसदी दर की ब्याज देने का दावा कर रहा है. साउथ इंडियन बैंक 91 से 99 दिनों तक की जमा राशि पर 4.25 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है और 100 दिनों की जमा राशि पर बैंक अब 5.50 फीसदी की दर से ब्याज ऑफर कर रहा है.
एक साल की FD पर रिटर्न / Returns on one year FD
बैंक 101 से 180 दिनों में मैच्योर होने वाली डिपॉजिट पर अब 4.25 फीसदी का ब्याज ऑफर कर रहा है. 181 दिनों से लेकर एक वर्ष से कम समय में मैच्योर होने वाली डिपॉजिट पर अब 4.60 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा. एक वर्ष में मैच्योर होने वाली FD पर बैंक 6.60 फीसदी की ब्याज दर पेशकश कर रहा है. एक वर्ष और एक दिन में परिपक्व होने वाली FD पर साउथ इंडियन बैंक अब 7.00 फीसदी की ब्याज दर की पेशकश करेगा.
वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज दर / Interest rate for senior citizens
साउथ इंडियन बैंक अब 1 वर्ष 2 दिन से लेकर 30 महीने से कम की FD पर 6.50 फसदी की ब्याज दर की पेशकश कर रहा है. बैंक अब 30 महीने की डिपॉजिट पर 7.00 फीसदी की दर से ब्याज ऑफर कर रहा है. 30 महीने से अधिक से लेकर 5 वर्ष से कम तक की मैच्योरिटी वाली डिपॉजिट पर बैंक 6.50 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा और 5 वर्ष से लेकर 10 वर्ष तक की मैच्योरिटी वाले डिपॉजिट पर बैंक 6 फीसदी की दर से ब्याज ऑफर कर रहा है. बैंक वरिष्ठ नागरिकों के लिए बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट पर 7.50 फीसदी की दर से सालाना ब्याज ऑफर कर रहा है.
यह पढ़ें:
दुनिया के टॉप 10 अमीरों की लिस्ट से बाहर हुए Mukesh Ambani, क्या है Gautam Adani की पोजीशन
Credit Card मिलने में हो रही परेशानी, नो टेंशन... PNB दे रहा FD के बदले फ्री क्रेडिट कार्ड