धमाकों से थर्राया कानपुर का यह इलाका, घर के अंदर जबरदस्त विस्फोट, 5 लोग मलबे में दबे
Big explosion in house in Kanpur
Big explosion in house in Kanpur: कानपुर में बड़ा हादसा हुआ है. यहां के बजरिया थाना इलाके के एक होटल के निकट मकान में तेज धमाका हुआ है. धमाके से मकान की छत उड़ गई. धमाका इतना जबरदस्त था कि मकान का ऊपरी हिस्सा पूरी तरह से ध्वस्त हो गया. हादसे में करीब 5 लोगों के घायल होने की खबर है. स्थानीय लोगों ने घायलों को हैलेट अस्पताल में भर्ती कराया है.
हादसे की जानकारी पर इलाका पुलिस मौके पर पहुंच गई है. पुलिस ने हादसे में 4 घायलों की पुष्टि की है. मौके पर फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है. जानकारी मिलने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी व कर्मचारी भी मौके पहुंच चुके हैं.
धमाके से उड़ गई मकान की छत
कानपुर के बजरिया थाना क्षेत्र के कंघी मोहाल में अचानक उस वक्त अफरा- तफरी मच गई जब पूरा इलाका एक तेज धमाके की आवाज से दहल गया. धमाका इरशाद के मकान में हुआ. धमाके से घर की छत उड़ गई जिससे घर का ऊपरी हिस्सा मलबे में तब्दील हो गया. जिस दौरान हादसा हुआ उस समय घर में परिवार के सदस्य मौजूद थे. घटना के बाद इलाके में हंगामा मच गया. लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई. लोगों ने मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला. उन्हें गंभीर हालत में हैलेट अस्पताल ले जाया गया. घटना की सूचना पर तत्काल फायर ब्रिगेड के अधिकारी व क्षेत्रीय पुलिस मौके पर पहुंच गई.
सिलेंडर फटने से हुआ धमाका
अनवरगंज एसीपी आईपी सिंह के अनुसार, मकान में धमाका दोपहर करीब 2 बजे हुआ. कंघी मोहाल इलाके में धमाके की सूचना मिलने पर तत्काल क्षेत्रीय पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई थी. मलबे में दबे 4 लोगों को रेस्क्यू कर अस्पताल भेजा गया है. जिसमें एक बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही है. सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम और पुलिस मौके पर मौजूद है. ब्लास्ट की वजह का पता लगाया जा रहा है. प्रथम दृष्टया सिलेंडर फटने से धमाके की बात सामने आ रही है लेकिन फॉरेंसिक टीम की जांच के बाद ही इस धमाके की वजह सामने आ सकेगी.
यह पढ़ें:
जैसे स्वयं हनुमान जी रामलला के दर्शन करने आए हों... अयोध्या में हुई एक अद्भुत घटना
अमेठी में शोभा यात्रा के बाद बड़ा हादसा: डीजे में करंट उतरा, नौ लोग बुरी तरह झुलसे
जितना अलौकिक रूप, उतनी दिव्य सज्जा: 16 आभूषणों से रामलला शोभायमान, हीरे-माणिक्य से हुआ मंगल तिलक