मंडी के अर्द्धनारीश्वर मंदिर से आसमानी बिजली से बचाव के लिए लगाई धातु की पट्टी को उखाड़ ले गए चोर
मंडी के अर्द्धनारीश्वर मंदिर से आसमानी बिजली से बचाव के लिए लगाई धातु की पट्टी को उखाड़ ले गए चोर
मंडी, राजन पुंछी
चोरों की हौंसलें इस हद तक बढ़ गए हैं कि घनी आबादी के बीच स्थित मंदिरों को भी निशाना बनाने लग गए हैं। मंडी शहर के समखेतर गर्ल्स स्कूल के साथ सटे प्राचीन अर्द्धनारीश्वर मंदिर जो भारत सरकार के भारतीय सर्वेक्षण विभाग के अधीन है के बाहर आसमानी बिजली से बचाव के लिए लगाई गई धातु की पट्टी को ही उखाड़ कर ले गए। हैरानी यह है कि यह मंदिर पुरातत्व विभाग के अधीन है और एक सुरक्षित स्मारक मंे आता है । इसकी देख रेख के लिए पूरा विभाग व कारिंदे तैनात हैं मगर फिर भी चोरों ने अपना काम कर दिया। मंडी नगर निगम के पार्षद पुष्प राज कात्यायन ने बताया कि जैसे ही रोजाना की तरह मंदिर में माथा टेकने गया तो हैरान रह गया कि धातु की पट्टी ही उखाड़ कर ले जाई जा चुकी है। उसने इस बारे में विभाग से भी बात की मगर कोई सही जवाब नहीं मिला। उनकी मांग है कि पुरातात्विक महत्व के इन स्मारकों की सुरक्षा को कड़ा किया जाए, सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं तथा गश्त बढ़ाई जाए।