'हमें नींद में डर लग रहा है, डरावने सपने आ रहे हैं...' मंदिर से चुराईं कीमती मूर्तियां वापस रख गए चोर
Thieves return temple idols in Chitrakoot Uttar Pradesh
UP Chitrakoot News : यह बहुत कम सुनने और देखने को मिलता है कि चोरी करने के बाद चोर आपका सामान लौटा दें| वो तो पुलिस जब जदोजहद करती है तब जाके चोरी किया सामान मिल पाता है| लेकिन अगर चोर चोरी किया सामान खुद से ही लौटा जाएं और साथ ही इस चोरी के लिए वह पछतावा भी करें तो| शायद आप ऐसी बात पे यकीन नहीं करने वाले| इसीलिए आज आपको उत्तर प्रदेश की एक घटना से रूबरू करवाते हैं|
दरअसल, उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में हनुमान जी के एक प्राचीन मंदिर से पिछले दिनों चोर कई कीमती मूर्तियां (पीतल, तांबे और अष्टधातु की) चुरा ले गए गए थे| लेकिन अब कुछ दिनों बाद अब उन्हीं चोरों ने मूर्तियों को वापिस कर दिया है| मूर्तियां वापिस करने का जो कारण रहा है वो यह है कि चोरों को डर लग रहा है| उन्हें नींद नहीं आ रही है|
मिली जानकारी के मुतबिक, चोरों ने मूर्तियां छोड़ने के साथ एक चिट्ठी छोड़ी है| जिसमें लिखा गया है- 'जबसे मूर्तियां चुराईं हैं तबसे उन्हें रात को नींद नहीं आ रही है. बुरे सपने आ रहे हैं. वह सो नहीं पा रहे हैं और इसलिए वह अब मूर्तियां वापस कर रहे हैं. मूर्तियों को दोबारा मंदिर में रख दिया जाये...| हालांकि, बताया जाता है कि चोरों ने जो मूर्तियां लौटाईं हैं उनमें से दो मूर्तियां अभी कम हैं| इधर, चोर भले ही मूर्तियां लौटाने का महान काम कर गए हों लेकिन पुलिस मामला दर्ज कर उन्हें तलाश करने में जुटी हुई है|