Thieves looted lakhs

बुजुर्ग दंपति गए योग आश्रम चोरों ने लगाई लाखों चपत

Jirakpur-Chori

Elderly couple went to Yoga Ashram, thieves looted lakhs

गहने, नकदी व अलग-अलग देशों की करेंसी उड़ा ले गए चोर

अर्थ प्रकाश / मनिंदर मनौली

Thieves looted lakhs : जीरकपुर।  शहर में चोरी की घटनाएं (incidents of theft) दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। चोर शहर में बंद पडे घरों को निशाना बना रहे है लेकिन पुलिस द्वारा किसी भी चोरी की घटना में रिकवरी नहीं हो रही। लोग थाने को चक्कर काट काट कर परेशान हो जाते है। बीते कल प्रीत कलोनी के मकान नंबर 520 (House number 520) में चोरों ने लाखों रुपए की चोरी (theft of lakhs of rupees) की, जिसकी शिकायत देने के लिए बजुर्ग दंप्ति थाने के चक्कर काट रहा है। जब शिकायत लिखी गई, तो पुलिस बोली की फोरेंसिक टीम दो दिन बाद आएगी। अब बजुर्ग दंप्ति बिखरे हुए सामान के साथ घर में टीम का इंतजार कर रहा है। पुलिस ने शिकायत के बाद सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर अपने पास लेकर वीडियो फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है। 

प्रीत कलोनी निवासी शिकायतकर्ता रजनीश भराड़ा ने बताया कि वह बीती छह नवंबर को हरिद्वार में स्थित बाबा राम देव के योग आश्रम में गए थे, जहां से वह बीती 20 तारिक को शाम साढ़े 8 बजे घर वापिस आए। घर पहुंच कर उन्होंने देखा कि घर की पहिली मंजिल, जहां वह रहते है, उसके ताले टूटे हुए (locks found broken) थे और घर में सारा सामान बिखरा पड़ा था। जब अंदर जाकर देखा तो गहने कैश, कीमती सामान गायब (jewelry cash, valuables missing) था। जिसके बाद इसकी शिकायत ऑनलाइन पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना का ज्याजा लिया और कैमरों का डीवीआर लेकर चले गए। जिसके बाद अगले दिन सोमवार को हमे थाने बुलाया गया और शिकायत लेकर फॉर्मेल्टी कर हमे वापिस भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि जब हमने कहा कि फोरेंसिक टीम बुला लो, ताकि फिंगर प्रिंट लिए जा सके, तो उन्होंने दो दिन का टाइम दे दिया।अब हम बिखरे हुए घर दो दिन तक कैसे इंतजार करेंगे। इसके लिए हम बार बार शिकायत कर रहे है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही।

आरबीआई से सेवानिवृत्त हैं बुजुर्ग रजनीश भराड़ा

शिकायकर्ता रजनीश भराड़ा (Rajneesh Bharara) ने बताया कि वह आरबीआई बैंक से बतौर मैनेजर रिटायर्ड (Retired as Manager from RBI Bank) है और उन्हें सिक्के व दूसरे देशों की करंसी (Currency of other countries) इकठी करने का शौक था। वह पिछले 25 सालों से सिक्के व अलग अलग देशों की करंसी इकठी कर रहे थे। उनके पास सेंकड़े ऐसे सिक्के थे, जो काफी महंगे थे। अर्जनटिना की करंसी (currency of argentina) तो दस लाख के आसपास थी, इसमें दूसरे देशों की करंसी भी मौजूद थी। इसके इलावा सवा दो लाख रूपये के 5, 10, 20 व 50 के नए नोट थे। वहीं चोरों ने उसकी पत्नी के 6 से 7 लाख रूपये के गहनों (Jewelery worth Rs 6 to 7 lakh) पर भी हाथ साफ कर दिया है। शिकायकर्ता ने बताया की चोरो ने इतनी तसल्ली से चोरी की कि किचन व बाथरूम के भी नल चुरा ले गए (Kitchen and bathroom taps were also stolen) और मंदिर में पड़े पैसे भी चोरी (The money lying in the temple was also stolen) कर ले गए। हैरानी की बात है कि चोर इतनी बड़ी चोरी को अंजाम देकर चले गए और किसी को पता तक नहीं चला। उन्होंने बताया कि वह रिटायरमेंट के बाद आपनी पत्नी के साथ यहां रहते है और ग्राउंड फ्लोर उन्होंने खाली छोड़ा हुआ है। इसके इलावा पुरे घर में सीसीटीवी कैमरे भी लगे हुए (CCTV cameras are also installed in the house) थे। वहीं पीडि़त रजनीश ने कहा कि यदि पुलिस सही ढंग से छानबीन करे, तो चोरों को पकड़ा जा सकता है।

 

हमने शिकायत लिख ली है और डीवीआर कब्जे में लेकर वीडियो फूटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है। पर्चा दर्ज होने के बाद फोरेंसिक टीम भेजकर गंभीरता से जांच की जाएगी।

-दीपिन्दर सिंह बराड़, एसएचओ थाना जीरकपुर।

ये भी पढ़ें .....

ये भी पढ़ें .......

 

ये भी पढ़ें ......