Thief Returned Stolen Items Of Temple: चोर ने मंदिर से चोरी किया सामान लौटाया, एक लेटर छोड़ बोला- मेरा काफी नुकसान हुआ है

इस चोरी से मेरा काफी नुकसान हुआ है, मैं सारा सामान वापस कर रहा हूं... जैन मंदिर से उड़ाए लाखों के छत्र लौटा गया चोर, साथ में छोड़ा एक ऐसा लेटर

Thief Returned Stolen Items Of Temple

Thief Returned Stolen Items Of Temple

Thief Returned Stolen Items Of Temple : आजकल चोरों की सक्रियता (Thieves Activity) इतनी ज्यादा है कि आएदिन चोरी की खबरें सुनने को मिलती हैं| चोर इसी ताक में रहते हैं कि कब किसके घर पर धावा बोलने को मिले और वहां से बड़ा हाथ मारा जाए| वहीं घर तो छोड़ो अब चोर मंदिरों को भी नहीं बख्श रहे हैं| वहां भी हाथ साफ कर आते हैं| मगर मंदिरों (Temples) से चुराया सामान चोर हजम नहीं कर पा रहे हैं और उनकी हालत ऐसी हो जा रही है कि चुराए हुए सामान को उन्हें सही-सलामत वापस करना पड़ रहा है| अब आप कह रहे होंगे कि ऐसा कैसे? भला कोई चोर अपने-आप से चुराया हुआ समाना लौटता है क्या? हम जानते हैं कि आप यकीन नहीं कर पा रहे| लेकिन ऐसा ही है| मंदिर में चोरी के बाद चोरों में अचानक पश्चाताप की भावना जाग रही है और वह सारा का सारा सामन वापस छोड़ जा रहे हैं|

अब जरा इसी मामले को देख लीजिए| जहां एक चोर को जब लगा कि उसे चोरी नहीं करनी चाहिए थी तो फिर उसने अपनी गलती को मानते हुए वो कर दिया जिसके बारे में कोई सोच भी नहीं सकता। चोर चोरी किया हुआ लाखों रूपये का सामान वापस लौटा गया| दरअसल, पूरा मामला मध्य प्रदेश (MP) के बालाघाट के लामटा इलाके का बताया जाता है| जहां एक बेहद फेमस और काफी बड़ा जैन मंदिर (Jain Temple) है। लोग दूर-दूर से आते हैं। अच्छी खासी भीड़ रहती है और काफी चढ़ावा चढ़ता है। लेकिन हाल ही में इस मंदिर के अंदर उस वक्त हड़कंप मच गया| जब यहां से काफी कीमती सामानों की चोरी हो गई| मंदिर में चोरी की खबर जैसे ही फैली सब के सब हैरान रह गए| सबके जहन में बस यही सवाल था कि आखिर मंदिर में चोरी किसने की? चोर का कोई सुराग भी हाथ नहीं लग रहा था।

चांदी के 9 छत्र और पीतल का कुछ सामान चुराया गया

मंदिर में हुई चोरी की घटना में पता चला कि यहां से चांदी के 9 छत्र और पीतल के कुछ सामान की चोरी हुई है| सब सामान की कीमत लाखों रूपये में थी। इधर मंदिर प्रशासन की तरफ से पुलिस में चोरी की सूचना दी गई| जिसके बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करते हुए चोरी को लेकर अपनी जांच-पड़ताल शुरू की| लेकिन पुलिस भी चोरी करने वाले चोर को तलाश नहीं पाई और फिर एक दिन चोर तो नहीं लेकिन चोरी का सामान खुद पर खुद चलकर मंदिर तक आ गया|

यह पढ़ें - 'हमें नींद में डर लग रहा है, डरावने सपने आ रहे हैं...' मंदिर से चुराईं कीमती मूर्तियां वापस रख गए चोर

चोर एक लेटर के साथ छोड़ गया सारा सामान

बतादें कि, जिस चोर ने जैन मंदिर में चोरी की थी वो खुद पे खुद सारा सामान मंदिर तक छोड़ गया| हालांकि, इस दौरान उसने अपने आप को गुप्त ही रखा| चोर ने अपनी पहचान नहीं बताई| चोर मंदिर के नजदीक एकांत में सारा सामान और एक लेटर छोड़ मौके से फरार हो गया था| लेटर में लिखा था - 'मुझसे गलती हो गई, मुझे माफ कर दें... इस सामान को चुराने से मेरा काफी नुकसान हुआ है इसलिए मैं इसे वापस रख रहा हूं'।

Thief Returned Stolen Items Of Temple
Thief Returned Stolen Items Of Temple