बुढऩपुर में कार का शीशा तोडक़र चोर तीन लाख रुपये कैश व एक लैपटॉप चोरी कर फरार
बुढऩपुर में कार का शीशा तोडक़र चोर तीन लाख रुपये कैश व एक लैपटॉप चोरी कर फरार
बुढऩपुर में कार का शीशा तोडक़र चोर तीन लाख रुपये कैश व एक लैपटॉप चोरी कर फरार हो गया। सैक्टर-14 थाना पुलिस पीडि़त की शिकायत पर मामला दर्ज कर चोर की तलाश मेंं जुट गई है। पुलिस के अनुसार सैक्टर-11 निवासी पंकज गुप्ता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि उनकी मनीमाजरा मे होल सेल जनरल स्टोर की दुकान है। वे शनिवार रात करीब साढ़े 9 बजे दुकान बंद करके अपनी कार में सवार होकर अपने ससुराल गाव बुढनपुर सैक्टर-16 पंचकूला पहुचे थे। उन्होने अपनी कार गली नम्बर-1 के सामने खडी की थी और वे घर में चले गये थे। जब वे करीब 5 मिनट बाद वापिस आये तो उन्होने देखा की कार का शीशा टुटा हुआ था। कार मे रखा बैग नही मिला। बैग के अंदर लैपटाप व करीब तीन लाख रुपये चोरी हो चुके थे। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।