झज्जर में घर में घुसा चोर, सास-बहू ने हिम्मत दिखाकर मौके पर की जमकर कुटाई
झज्जर में घर में घुसा चोर, सास-बहू ने हिम्मत दिखाकर मौके पर की जमकर कुटाई
झज्जर। झज्जर में पिछले दो-तीन दिनों से घना कोहरा और ठंड अपना असर दिखा रही है। ऐसे में चोरी की घटनाएं भी बढ़ने लगी हैं। बंद घरों के अलावा चोर उन घरों को भी निशाना बना रहे हैं जहां पुरुष मौजूद नहीं है। विभिन्न थाना क्षेत्रों में दर्ज मुकदमों के आधार पर पीड़ितों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराकर जांच की मांग की है. ग्राम कबलाना निवासी अश्विनी कुमार पुत्र नरेश ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह खेड़का गुर्जर की आनंद कंस्ट्रक्शन कंपनी में इंजीनियर के पद पर कार्यरत है. कंपनी की जमीन पर चार दीवारी बनाई गई है, जिसमें लाखों रुपये का माल रखा गया है. जिसे चोरी कर लिया गया है।
बाहर से दरवाजा बंद कर की चोरी
क्षेत्र के ग्राम छोची निवासी रीना की पत्नी जगदीश ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका पति सरकारी शिक्षक है, जिसकी ड्यूटी बघोट (महेंद्रगढ़) में है. घर में वह अपने बेटे और बेटी के साथ ही घर पर थी। रात करीब डेढ़ बजे बेटी को शोर की आवाज सुनाई दी। उसने उठकर देखा तो पाया कि कमरे का दरवाजा बाहर से कपड़े से बंधा हुआ मिला। खिड़की से देखा तो पता चला कि घर के दूसरे कमरे से कोई अनजान व्यक्ति भाग रहा है। शोर मचाने पर परिवार के अन्य सदस्य वहां पहुंच गए। जिसके बाद छानबीन की गई तो पता चला कि चोरों ने घर में रखी आलमारी में एक लाख रुपये और देवर के पास रखे सोने-चांदी के जेवर चुरा लिए हैं.
सास-ससुर ने चोरी के आरोपित को मौके से पकड़ा
ढाका निवासी रीना पत्नी रामबीर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि मंगलवार को उसकी सास कृष्णा और दोनों घर पर थे. रात के समय कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी की नीयत से दीवार फांद कर अंदर घुस गया। जिसे मौके पर ही पकड़ लिया गया। आरोपी की पहचान कैप्टन पुत्र बिजेंद्र निवासी सुबाना गांव के रूप में हुई है।
नकदी व जेवर चोरी
गांव हसनपुर निवासी करतार सिंह पुत्र सुनील कुमार ने बताया कि वह गुरुग्राम विद्युत बोर्ड में कार्यरत है. गांव हसनपुर में उनका मकान है और फिलहाल वे एचवीपीएनएल कॉलोनी, रोहतक में रहते हैं. मंगलवार को जब वह हसनपुर स्थित घर आया तो चोरी की घटना का पता चला। सुनील के मुताबिक घर के सारे ताले टूटे हुए थे और घर का सामान बिखरा हुआ था. चोर उनके घर से हजारों रुपये नकद और सोने-चांदी के जेवर ले गए।