चोर काबू, तीन चोरी के लैपटॉप बरामद

चोर काबू, तीन चोरी के लैपटॉप बरामद

चोर काबू

चोर काबू, तीन चोरी के लैपटॉप बरामद

मोहाली। पुलिस ने लैपटॉप चुराने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी से चोरी के तीन के लैपटॉप बरामद हुए हैं। आरोपी की पहचान सुनील कुमार निवासी जिला कैथल हरियाणा के रूप् में हुई है। थाना फेज-आठ के एसएचओ राजेश अरोड़ा ने आरोपी को गिरफ्तार करने की पुष्टि की है। उन्होंने ने बताया ‌कि पहले वह किसी कंपनी में काम करता था। लेकिन कोरोना काल में उसकी नौकरी चली गई थी। काफी समय से वह बेरोजगार चल रहा था। उसके बाद उसने यह चोरी की राह चुनी। थाना फेज-आठ को पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी उक्त इलाके में काफी समय से सक्रिय है। वह एक के बाद एक लैपटॉप व मोबाइल चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा है। इसी बीच आरोपी को पुलिस ने सेक्टर-67 से गिरफ्तार कर लिया। साथ ही आरोपी से चोरी किया हुआ सामान ‌रिकवर कर लिया। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।